बांसवाड़ा : संक्रमण धीमा होते हुए आए 146 नए मामले, 5 रोगियों ने गंवाई अपनी जान

बांसवाड़ा में संक्रमण जरूर कम होता दिखाई दे रहा हैं लेकिन लगातार हो रही मौतें अभी भी चिंता का कारण बनी हुई हैं। मंगलवार रात को एमजी अस्पताल की लैब से आई जांच रिपोर्ट में 146 नए कोरोना संक्रमित मिले। लैब ने 1322 की रिपोर्ट जारी की। एमजी अस्पताल में काेराेना के लिए अधिग्रहित वार्डाें में मंगलवार काे 5 राेगियाें ने दम ताेड़ दिया। मरने वालों में 4 पुरुष और एक महिला है। अस्पताल के काेविड आईसीयू वार्ड में मंगलवार काे 18 राेगी भर्ती थे। वहीं अस्पताल जीजीटीयू में बनाए गए काेविड सेंटर में कुल मिलाकर मंगलवार काे 129 राेगी भर्ती थे जिनमें से 38 काेराेना संक्रमित जबकि 91 सस्पेक्टेड थे।

राजस्थान में कोरोना : एक महीने बाद मिले 10 हजार से कम संक्रमित, 146 की मौत

बीता दिन राजस्थान के लिए शुभ संकेत लेकर आया हैं जहां एक महीने बाद एक दिन में कोरोना के 10 हजार से कम केस आए हैं। मंगलवार को 8,398 पॉजिटिव मिले और यह आंकड़ा 74,896 लोगों की जांच में सामने आया हैं। करीब 34 दिन बाद राज्य में संक्रमण दर 11 फीसदी सबसे कम दर्ज हुई। जिलेवार स्थिति देखे तो 18 जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से भी कम रही है। राज्य में 146 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब मौतों की संख्या 7,080 पर पहुंच गई। इसमें सबसे ज्यादा 1,613 मौत जयपुर में हुई है। इसके अलावा जोधपुर में 964 और उदयपुर में 540 लोगों की कोरोना से जान गई है। सबसे कम 28 मौते हनुमानगढ़ जिले में हुई है। इसी के साथ प्रदेश में 25,160 मरीज ठीक भी हुए हैं।

भारत में कोरोना : रिकॉर्ड 4,525 मरीजों की हुई मौत, 3.89 लाख हुए ठीक

देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 4,525 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। यह देश में कोरोना से एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या 2.83 लाख हो गई है। हालाकि, देश में रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। मंगलवार को 2,67,246 नए केस सामने आए। वहीं, 3,89,566 लोग ठीक भी हुए। इस तरह एक्टिव केस में एक लाख 27,109 की कमी हुई। बता दें देश में कोरोना से फिलहाल 1.10% लोगों की मौत हो गई है वहीं 85.60% लोग डिस्चार्ज और ठीक हो गए हैं। वहीं 13.29% एक्टिव केस हैं।