झुंझुनूं : 14 नए संक्रमित जबकि 43 मरीज हुए रिकवर, 1.94 फीसदी रही संक्रमण दर

कोरोना की दूसरी लहर का कहर ढलने लगा हैं जहां बीते दिन 14 नए संक्रमित मिले जबकि 43 मरीज रिकवर हुए हैं। चौथे दिन भी जिले में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। सीएमएचओ डॉ. छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि चिड़ावा और उदयपुरवाटी में तीन-तीन, खेतड़ी में दो, मलसीसर में एक, झुंझुनूं ग्रामीण में पांच केस मिले हैं। वहीं नवलगढ़, सूरजगढ़, झुंझुनूं शहर व बुहाना में एक भी केस नहीं मिला। गौरतलब है कि जिले में जून के पहले सप्ताह में 1 से 7 जून के बीच 310 कोरोना मरीज मिले थे और संक्रमण की दर 3.38 फीसदी रही थी। दूसरे सप्ताह में 8 से 14 जून के मध्य 146 नए पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमण दर 1.94 फीसदी रही।

राजस्थान में कम हुए कोरोना के मामले लेकिन एक बार फिर बढ़ा मौतों का आंकड़ा

कोरोना के नजरिए से राजस्थान में राहत की खबर है। राजस्थान में कोरोना के मामले कम हुए लेकिन एक बार फिर मौतों का आंकड़ा बढ़ा हैं। राजस्थान में बीते 24 घंटों में 277 नए मामले सामने आए हैं जबकि 20 लोगों की कोरोना से जान चली गई। आज पूरे राज्य में कोरोना से बीमार 1231 मरीज ठीक हुए। इससे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आई। प्रदेश में अब केवल 6467 एक्टिव केस ही बचे है। राजस्थान की कोरोना की स्थिति देखे तो अब तक पूरे राज्य में 9 लाख 49 हजार 961 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके है, जबकि इनमें से 8842 लोगों की जान चली गई। वहीं 9 लाख 34 हजार 652 मरीज इस बीमारी से रिकवर हो चुके है। प्रदेश में रिकवरी रेट अब 98.38 फीसदी पर पहुंच गई।