उदयपुर : संक्रमण जरूर कम हुआ लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंताजनक, एक्टिव केस हुए 3259

लेकसिटी उदयपुर में कोरोना संक्रमण का कहर अब कम होने लगा है और संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन घट रही है। शनिवार को भी उदयपुर में कोरोना.वायरस से ग्रसित 137 मरीज सामने आए। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है। शनिवार को उदयपुर में कोरोना से ग्रसित 545 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जिसके बाद उदयपुर में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हजार 540 के आंकड़े पर पहुंच गई है। जो कुल संक्रमित मरीजों का 93% है। जिसके बाद उदयपुर में कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर 3259 के आंकड़े पर पहुंच गई है। जबकि छह संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। उदयपुर में एक्टिव की संख्या घटने के साथ ही मौत के आंकड़े में भी कमी हुई है।

राजस्थान में 52 दिन बाद मिले सबसे कम 2,314 नए संक्रमित, 70 लोगों ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना की स्थिति नियंत्रित नजर आ रही हैं जहां बीते एक सप्ताह में 54 फीसदी एक्टिव केस घटे हैं। शनिवार को राज्य में 52 दिन बाद संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी नीचे दर्ज हुई। पूरे स्टेट में कोरोना के 2,314 नए केस मिले हैं, जबकि 70 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। एक्टिव केस भी कम होकर 56,628 पर पहुंच गए। वहीँ 8,108 मरीज ठीक भी हुए हैं जिससे रिकवरी रेट बढ़कर 93 फीसदी को पार कर गई। 22 मई को 1,22,330 एक्टिव केस थे, जो 65,702 कम होकर 56,628 पर पहुंच गए। 33 में से 15 जिले ऐसे हैं, जहां एक्टिव केस एक हजार से भी कम हो गए, जिसका सीधा असर जिलों में अस्पतालों में देखने को मिल रहा है।