राजस्थान : 30 जिलों में नहीं हुई कोरोना से एक भी मौत जबकि 11 में कोई संक्रमित नहीं, मिले 137 नए पॉजिटिव

प्रदेश में कोरोना से स्थिति संभालती हुई नजर आ रही हैं हैं जहां बीते दिन मंगलवार को 33 में से 30 जिलों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। सिर्फ जयपुर, जोधपुर और दौसा में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। वहीँ संक्रमण का आंकड़ा भी गिरते हुए 137 पर पहुंच गया जो कि 42988 सैंपल की जांच में सामने आया हैं। जबकि बीते दिन 437 लोग कोरोना से रिकवर हुए जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या घटकर 2388 बची है। प्रदेश में अब तक कुल 951393 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। यहां 1.54 करोड़ सैंपलिंग की जा चुकी है।

फिलहाल यदि बात आंकड़ों की करें तो प्रदेश में पिछले दो दिनों से अलवर कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है। यहां मंगलवार को भी जयपुर को पीछे करते हुए अलवर में सबसे ज्यादा 47 पॉजिटिव केस सामने आए। इससे पहले सोमवार को भी अलवर में सबसे ज्यादा 53 कोरोना केस मिले थे। अलवर में पिछले दो दिनों में 774 मरीज रिकवर भी हुए। लेकिन अचानक केस दोबारा बढ़ना चिंता की बात है। मंगलवार को जारी चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में 11 जिलों में आंकड़ा शून्य रहा। इनमें अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चुरू, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिले शामिल है। इसके अलावा बांसवाड़ा में 9, बारां में 7, बूंदी में 5, धौलपुर में 6, डूंगरपुर में 3, जालौर में 6, करौली में 8 एक्टिव केस रहे।

देश में 3 करोड़ के पार पहुंच गया कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा

देश में मंगलवार को कोरोना के 50,784 मामले सामने आए। इस दौरान 68,529 लोग ठीक हुए और 1,359 लोगों की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 19,122 की कमी आई। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ के पार पहुंच गया है। कोरोना के काबू होते हालात के बीच 9 राज्यों में अब भी रोजाना एक हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और असम शामिल हैं। केरल में तो यह आंकड़ा 12 हजार से भी ज्यादा है।