अलवर : फिर से हुआ काेराेना विस्फाेट, 1368 नए मामलों के साथ 22 ने गंवाई अपनी जान

कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी हैं जिसके चलते अलवर में शुक्रवार को विस्फोट होते हुए 1368 नए मामले सामने आए और 22 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। शुक्रवार काे अलवर शहर में 375, राजगढ़ में 90, लक्ष्मणगढ़ में 89, किशनगढ़बास में 87, मालाखेड़ा में 83, बानसूर में 78, खेड़ली में 72, शाहजहांपुर में 69, बहराेड़ में 63, रामगढ़ में 62, थानागाजी में 58, काेटकासिम में 56, मुंडावर मं 54, रैणी में 46, भिवाड़ी में 45, तिजारा में 41 काेराेना संक्रमित मिले।

काेराेना की दूसरी लहर के 44 दिनाें में जिले में मरीजाें का आंकड़ा बढ़कर 29 हजार 154 हाे गया है। अलवर शहर में अब तक 9414 मरीज मिल चुके हैं। अब काेराेना के एक्टिव के केसाें की संख्या बढ़कर 10870 हाे गई है। सीएमएचओ ऑफिस की रिपाेर्ट के मुताबिक जिले में 1118 काेराेना मरीज सरकारी व प्राइवेट डेडिकेटेड काेविड हाॅस्पिटल व 159 डेडिकेटेड काेविड हैल्थ सेंटर में भर्ती हैं। इनमेें से 685 मरीज ऑक्सीजन सपाेर्ट, 192 आईसीयू, 82 वेंटीलेटर सपाेर्ट पर भर्ती हैं, जबकि 318 मरीज अाइसाेलेशन बैड पर भर्ती हैं। वहीं 9593 काेराेना मरीजाें का हाेम अाइसाेलेशन में इलाज चल रहा है।

राजस्थान में कोरोना : नए केसों में 11 फीसदी की गिरावट; मिले 14,289 नए मरीज, 155 मौतें

राजस्थान में 24 घंटे में 14,289 नए कोरोना मरीज मिले और 55 लोगों की मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में कोरोना के 67,789 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 14,289 पॉजिटिव निकले। राज्य में संक्रमण की दर 21% से ऊपर रही। इससे पहले 11 मई को राज्य में 83,851 सैंपल जांचे गए थे, तब 16,080 सैंपल पॉजिटिव मिले थे और संक्रमण की दर 19.17% थी। बीते चार दिन की रिपोर्ट देखे तो राज्य में 19% सैंपलिंग कम हुई है, जिससे केसों में 11% तक की गिरावट आई है। राज्य में शुक्रवार को एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2.12 लाख के पार हो गई। 13270 मरीज रिकवर हुए।