कोटा : संक्रमण की दर घटकर 7% पर आई, 135 नए मामले जबकि 736 मरीज हुए रिकवर

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच जिले में राहत की खबर सामने आई है। स्टेट से जारी रिपोर्ट में जिले में 1744 सैंपल में 135 नए संक्रमित मरीज मिले है। और 8 मरीजों की मौत हुई। यहां राहत की बात यह है कि जिले में संक्रमण की दर घटकर 7% आ गई है। हालांकि चिकित्सा विभाग की ओर से सैम्पलिंग घटाई गई है। पहले के मुकाबले सैम्पलिंग आधी हो गई है। जिले में अबतक 6,14,851 लोगों के सैम्पल जांच में 56,147 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 50,975 मरीज रिकवर्ड हो चुके। रिकवरी दर 90% पहुंच गई है। जबकि 4,758 एक्टिव केस है। अर्थात 8% एक्टिव केस है।

सोमवार को संक्रमित व्यक्तियों से 5 गुना ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही। सोमवार को 736 मरीज रिकवर्ड हुए। कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी आई है। पर आईसीयू में मरीज कम नही हो रहे है। सोमवार को अस्पताल में 405 मरीज भर्ती रहे। इनमें 182 पॉजिटिव, 223 नेगेटिव-सस्पेक्टेड मरीज शामिल है। 386 मरीज ऑक्सीजन पर है। जिनमें 41 NIV व 114 आईसीयू में भर्ती रहे।

राजस्थान: 12 से बढ़कर 18 फीसदी हुई संक्रमण दर, गई 103 लोगों की कोरोना से जान

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 5 हजार से कम मरीज सामने आए। राज्य में 4414 नए संक्रमित केस मिले, जबकि 103 लोगों की मौत हुई। राज्य में भले ही कोरोना केस कम हुए है लेकिन इसके पीछे कारण टेस्टिंग बहुत कम होना है। राज्य में आज 24,370 लोगों के सैंपल की जांच हुई है। आज मिले मरीजों के बाद संक्रमण की दर में जबरदस्त इजाफा हुआ है और यह 12 से बढ़कर 18 फीसदी पर पहुंच गई। राजस्थान में रिकवरी तेजी से होने लगी है। इसी का परिणाम है कि बीते 10 दिन के अंदर राज्य में 1 लाख 12 हजार 878 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए। 14 मई को प्रदेश में 2.12 लाख एक्टिव केस थे, जो बीते दिन तक कम होकर 99 हजार पर पहुंच गए। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 16,654 मरीज ठीक हुए है। राज्य में अभी भी मौत की संख्या में कोई खास कमी नहीं आई है। बीते दिन राज्य में कुल 103 लोगों की कोरोना से जान गई है। पिछले 10 दिन की रिपोर्ट देखें तो 1334 लोगों की कोरोना से जान चली गई।