राजस्थान : नियंत्रण में आने लगा कोरोना संक्रमण, 45 दिन बाद 50 से कम मौत, 1,258 नए मामले

राजस्थान में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आने लगा हैं जहां पिछले तीन दिनों से कोरोना की संक्रमण दर 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है। राज्य में बीते 24 घंटे में 1,258 नए केस मिले हैं, जबकि 44 लोगों की मौत हो गई। 45 दिन बाद ऐसा हुआ है, जब राज्य में कोरोना से 50 से भी कम लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या कम होकर 27,408 पर आ गए। राजस्थान की रिकवरी रेट भी 96 फीसदी से ज्यादा हो गई। रिकवरी रेट के मामले में राजस्थान पूरे देश में केन्द्र शासित प्रदेशों को छोड़ दे तो 8वें स्थान पर आता है। राज्य में 10 ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना के केस 10 से भी कम यानी सिंगल डिजीट में आए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट देखें तो जयपुर में 340 नए संक्रमित केस मिले हैं। जयपुर के अलावा हनुमानगढ़ और अलवर ऐसे शहर हैं, जहां संक्रमण केस 100 या उससे ज्यादा मिले हैं। 33 में से 15 जिलों में एक्टिव केस 500 से कम हैं। सबसे कम 64 एक्टिव मरीज जालौर में, जबकि सबसे ज्यादा 5,716 जयपुर में हैं। राज्य में पिछले एक सप्ताह तक की स्थिति देखें तो 17 ऐसे जिले हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा स्थिति सवाई माधोपुर जिले की खराब है, जहां सप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 42 फीसदी के नजदीक रही, जबकि सबसे कम जालौर में 0.47 फीसदी रही। जालौर के अलावा प्रतापगढ़ और बूंदी में भी पिछले एक सप्ताह की संक्रमण दर 1 फीसदी से भी कम है।

देश में लगातार चौथे दिन मिले 1.50 लाख से कम मरीज, 2,705 की हुई मौत

देश में नए मरीजों के मिलने की संख्या लगातार कम होती जा रही है। गुरुवार को 1 लाख 31 हजार 280 नए मरीज मिले। नए मरीजों का आंकड़ा लगातार चौथे दिन 1.50 लाख से कम रहा। इससे पहले 30 मई को 1.51 लाख लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बीते दिन 2 लाख 5 हजार 771 मरीज ठीक भी हुए वहीं, 2,705 की मौत भी हुई है। बीते दिन एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 77,239 की कमी आई। इसमें चार दिन में ही करीब चार लाख की गिरावट दर्ज की गई है। 30 मई को कुल 20 लाख 22 हजार 45 एक्टिव केस थे, जो अब घटकर 16.31 लाख रह गए हैं।