सीकर : 12 नए संक्रमित जबकि 33 हुए रिकवर, 246 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

कोरोना संक्रमितों के आंकड़ो में कमी देखने को मिल रही हैं। जिले में मंगलवार को 12 नए संक्रमित मिले। मंगलवार को सीकर शहर में तीन पॉजिटिव मरीज मिले। खंडेला ब्लॉक में दो, नीमकाथाना ब्लॉक में एक, पिपराली ब्लॉक में एक, दांता ब्लॉक में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कूदन, लक्ष्मणगढ़ फतेहपुर और श्रीमाधोपुर ब्लॉक में कोई पॉजिटिव नहीं मिला है।

मंगलवार को 33 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए है। एक्टिव मरीजों की संख्या 246 है। अब तक संक्रमितों की संख्या 30 हजार 808 तक पहुंच गई है। इनमें से 30 हजार 225 स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग अब तक दो लाख 70 हजार 499 सैंपल की जांच कर चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जिलेभर में 973 सैंपल लिए गए।

राजस्थान में तीन महीने बाद 200 से नीचे आया संक्रमितो का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना सिमटता नजर आ रहा हैं जहां हर दिन संक्रमितो का आंकड़ा गिरता जा रहा हैं और तीन महीने बाद एक दिन में मिलने वाले संक्रमितो की संख्या 200 से नीचे पहुंची हैं। बीते दिन राज्य में कुल 172 केस आए है, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई। वहीँ राज्य में मंगलवार को 1006 मरीज रिकवर हुए हैं जिसके बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5619 रह गया हैं। राज्य की अब तक की स्थिति देखे तो कुल 9.50 लाख से ज्यादा लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके है, जबकि 9.35 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से रिकवर हो गए। वहीं 8856 लोगों की अब तक इस बीमारी से जान जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी करते हुए पाबंदियाें में और ढील दी है।