प्रतापगढ़ : नजर आया सख्त लॉकडाउन का असर, मिले केवल 12 नए संक्रमित

कोरोना संक्रमण अब काबू होता जा रहा हैं जहां शनिवार को केवल 12 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। इनमें प्रतापगढ़ में 6, धरियावद में 3, छोटीसादड़ी में 1 और पीपलखूंट में केवल 3 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि अरनोद में कोई भी नया केस नहीं आया। हांलाकि शुक्रवार को जिले में केवल 7 नए मरीज मिले थे। 23 मई के बाद से जिले में कोरोना की स्थिति यह है कि केवल 20 से 30 के बीच ही नए मरीज रोजाना मिल रहे हैं। जबकि 13 मई से लगातार कोरोना संक्रमण 100 से नीचे जाता रहा है। केवल 24 मई को 134 मरीज जिले में मिले थे। इसके बाद नए मरीज मिलने का सिलसिला कम हाेते हुए अब यह संख्या 10 के करीब आ गई है।

एक तरफ सख्त लॉकडाउन का असर नजर आ रहा है तो दूसरी तरफ सुधरी हुई चिकित्सा व्यवस्था भी इसका अहम कारण रही है। जिले में अब तक 1 लाख 2501 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 8194 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिनमें से 7991 लोग ठीक होकर घर चले गए। जिले में कुल 57 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वर्तमान में केवल 203 केस ही एक्टिव हैं। जिनमें से 33 का उपचार कोविड हॉस्पिटल में चल रहा है।

राजस्थान में नियंत्रण की ओर बढ़ रहा कोरोना, हजार से कम मिले संक्रमित और हुई 32 मौत

राजस्थान में कोरोना का कहर कम होते हुए नियंत्रण की ओर बढ़ता जा रहा हैं। शनिवार को 66 दिन बाद कोरोना के 942 नए मरीज मिले हैं। 31 मार्च के बाद यह पहला ऐसा दिन है, जब मरीजों की संख्या एक हजार से भी कम रही। इसके अलावा 16 अप्रैल के बाद सबसे कम 32 मौतें हुई। सबसे बड़ी राहत यह है कि दूसरी लहर में पहली बार 16 जिलों में किसी की मौत नहीं हुई। यही पॉजिटिव दर भी 1.74% रही। प्रदेश में 24 घंटे के दौरान 53,944 सैंपल लिए गए और 942 रोगी मिले। राज्य में शनिवार को कुल 3,364 मरीज रिकवर हुए और रिकवरी दर बढ़कर 96.80% हो गई है। अब प्रदेश में एक्टिव केस भी घटकर 21,550 हो गए हैं। प्रदेश के 18 जिलों में एक्टिव रोगियों की संख्या अब 500 से कम रह गई है।