बाड़मेर : धीमी पड़ने लगी कोरोना की रफ्तार, 12 नए संक्रमित जबकि 2 की मौत, 18 मरीज रिकवर

कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब थमने लगी हैं और आंकड़ों में कमी देखी जा रही हैं। शुक्रवार को 648 कोरोना सैंपल में 12 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए।लेकिन जहां मौतों का आंकड़ा शून्य हो गया था फिर शुक्रवार को वह आंकड़ा 2 पर पहुंच गया।वहीँ शुक्रवार को 18 मरीज रिकवर भी हुए हैं। बाड़मेर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ मौतों का आंकड़ा भी शून्य हो गया था लेकिन आज चौथे दो कोरोना रोगियों की मौत हुई हैं। इस जून माह में अब तक 8 कोरोना रोगियों की मौत हुई है। मई तक मौतों का आंकड़ा 238 था। शुक्रवार तक यह आंकड़ा 246 हो गया हैं। जिला अस्पताल के साथ कोविड सेंटरों में मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को 648 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। 638 लोगों की कोराना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शुक्रवार को 2 रोगियों की मौत हो गई। शुक्रवार को एक्टिव केस घटकर 127 रह गए हैं। 29 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये हैं। 18 मरीज रिकवर हुए हैं। नए मामलोें के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 15892 पॉजिटिव रोगी मिले हैं। जिले में अभी 16 कोविड केयर सेंटर एक्टिव हैे। इन 16 कोविड सेंटरों में से 13 कोविड सेंटर खाली हैे। कोविड सेंटर बायतू में 4, सिवाना में 3, सांभरा में 1 मरीज भर्ती है।

कमजोर पड़ने लगा राजस्थान में कोरोना, 10 हजार से नीचे आया एक्टिव केस का आंकड़ा

कोरोना की दूसरी लहर अब अपना प्रभाव कम करती हुई नजर आ रही हैं जहां दूसरी लहर में शुक्रवार को पहली बार 500 से कम नए केस मिले हैं। बात करें शुक्रवार के आंकड़ों की तो पिछले 24 घंटे के अंदर पूरे राज्य में 446 नए मरीज मिले हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। दूसरी लहर में यह पहला मौका है जब पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से भी कम रहा। राजस्थान में एक्टिव केस 10 हजार से नीचे 9,023 पर पहुंच गए हैं। रिकवर मरीजों की संख्या अब भी हर रोज एक हजार से ज्यादा रहती है। शुक्रवार को भी 1,475 मरीज इस बीमारी से रिकवर हुए हैं। हालांकि मौत की संख्या अब भी कम नहीं हुई है। कल सबसे ज्यादा हनुमानगढ़ में 5 लोगों की कोरोना से जान गई है, जबकि पूरे राज्य में 27 मरीजों ने दम तोड़ा है।