अलवर : धरातल पर आ रहा कोरोना संक्रमण, 111 नए संक्रमित जबकि 301 हुए स्वस्थ, 3 की मौत

कारोना के बुरे दौर के बाद अब आंकड़े राहत देने लगे हैं। लगातार गिरते आंकड़ों के साथ मंगलवार को 111 नए संक्रमित मिले जबकि 3 लाेगाें की माैत हुई। जिले में स्वस्थ हाेने के बाद 301 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब दूसरी लहर में काेराेना संक्रमिताें की संख्या 36877 और अलवर शहर में 11275 पहुंच गई है। अब 2847 एक्टिव केस बचे हैं।

चिकित्सा विभाग की रिपाेर्ट के अनुसार अलवर शहर में 42, बहराेड़ में 9, लक्ष्मणगढ़ में 7, खेड़ली, रामगढ़, रैणी व काेटकासिम में 6-6, किशनगढ़बास, शाहजहांपुर, तिजारा व मुंडावर में 5-5, मालाखेड़ा में 4, राजगढ़ में 3, बानसूर व भिवाड़ी में 1-1 संक्रमित मिले हैं। जिले में सरकारी व प्राइवेट डेडिकेटेड काेविड हाॅस्पिटल में 312 व काेविड हैल्थ सेंटराें में 62 मरीज भर्ती हैं। अब ऑक्सीजन सपाेर्ट पर 202, आईसीयू में 52, वेंटीलेटर पर 43 और आइसाेलेशन बैडे पर 77 मरीज भर्ती हैं। जबकि 2473 संक्रमिताें का हाेम आइसाेलेशन में इलाज चल रहा है।

राजस्थान के सुखद आंकड़े, 2% से भी नीचे आई संक्रमण दर, मिले सिर्फ 1002 संक्रमित

कोरोना के चलते राजस्थान में लंबे समय से लॉकडाउन हैं और आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही हैं। ऐसे में कल के आंकड़े बेहद सुखद हैं। आज संक्रमण की दर 2% से भी नीचे आई और सिर्फ 1002 नए संक्रमित सामने आए हैं। सोमवार की मुकाबले मंगलवार को संक्रमण की दर में 5 फीसदी तक की कमी आई है। जबकि 65 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ आज 6114 मरीज भी ठीक हुए हैं। राज्य में कल की जिलेवार स्थिति देखें तो 33 में से केवल 3 ही जिलों में 100 से ऊपर केस आए हैं, जबकि 7 ऐसे जिले हैं, जहां 10 से भी कम संक्रमित केस आए हैं। राजस्थान में जैसे-जैसे संक्रमित केस कम आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे रिकवरी का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में कल कुल रिकवरी रेट 95 फीसदी के ऊपर दर्ज की गई।