उदयपुर : रविवार का दिन रहा सबसे कम संक्रमण वाला, 124 दिन बाद सबसे कम 0.59% संक्रमण दर

रविवार का दिन लेकसिटी उदयपुर के लिए सबसे अच्छा साबित हुआ जहां कोरोना का संक्रमण घटता हुए देखने को मिला। बीते दिन रविवार को 1864 सैंपलों की जांच में से 0.59 प्रतिशत की दर से सिर्फ 11 नए रोगी मिले। कोरोना काल की दूसरी लहर में 124 दिन बाद रविवार का दिन उदयपुर का सबसे कम संक्रमण वाला रहा। इससे पहले 9 फरवरी को 0.65 प्रतिशत संक्रमण दर से पांच नए संक्रमित सामने आए थे। रविवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। उदयपुर में अब तक कोरोना के 56231 मरीज मिले हैं, जिनमें से 54606 यानी 97.11 प्रतिशत रिकवर हो चुके हैं। अब तक 1310 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 315 बचे हैं, जिनमें से 140 रोगी होम आइसोलेशन में हैं। शेष 175 गंभीर संक्रमित विभिन्न कोविड हॉस्पिटलों में भर्ती हैं।

फरवरी के 13 दिनों से तुलना जून के 13 दिनों से करें तो अभी संक्रमण दर 0.37% ज्यादा है, लेकिन सैंपलिंग और नए रोगियों के मिलने के आंकड़ों लगातार घट रहे हैं। यही नहीं, 1, 2 और 3 जून के आंकड़े हटा दें तो जून की संक्रमण दर घटकर 1.01 पर है और फरवरी में 1.11 ही। जानकारों का कहना है कि इस माह के अंत तक यही ट्रेंड रहा तो जून महीना संक्रमण दर के हिसाब से सबसे कम मरीज वाला रहेगा। हालांकि कुल मरीजों का आंकड़ा 1000 पार हो जाएगा।

देश में रविवार को मिले 70,984 नए कोरोना मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 10 लाख से कम

देश में नए कोरोना मरीजों के मिले की संख्या में लगातार कमी आ रही है। बीते दिन यानी रविवार की बात करे तो 70,984 नए कोरोना मरीज मिले। 3,922 लोगों की मौत भी हुई। 1 लाख 19 हजार 469 मरीज ठीक भी हुए। बीते 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 48,485 की कमी आई इसके साथ ही देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 9 लाख 68 हजार 961 हो गई है। यह पिछले साल 17 सितंबर को आए पहले पीक से भी कम हैं। तब 10 लाख 17 हजार 705 एक्टिव केस थे। इसके बाद इनमें कमी होती गई। आपको बता दे, 9 मई को सबसे ज्यादा 37 लाख 41 हजार 302 कोरोना एक्टिव मरीज थे, फिर इसमें गिरावट आने लगी।