उदयपुर : एक बार फिर 2 अंकों को पार कर गया संक्रमितो का आंकड़ा, 11 मरीजों की गई जान

लेकसिटी उदयपुर में कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं जहां जून महीने की शुरुआत के साथ ही संक्रमितो की संख्या एक बार फिर 2 अंकों को पार कर गई हैं। मंगलवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 107 मरीज सामने आए। जबकि 11 संक्रमित मरीजों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई। उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही रिकवरी रेट भी लगातार सुधर रही है। मंगलवार को उदयपुर में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 440 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे।

मंगलवार के बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हजार 690 पर पहुंच गई है। इसी के साथ उदयपुर में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हजार 915 के आंकड़े पर पहुंच गई है। जबकि एक्टिव केस की संख्या घटकर 2106 पर ही रह गई है। उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहरवासियों की जागरूकता के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन कम हो रही है। ऐसे में हमें कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप ही मिनी लॉकडाउन में जीवन यापन करना होगा। तभी हम संक्रमण को जड़ से समाप्त कर पाएंगे।

राजस्थान के सुखद आंकड़े, 2% से भी नीचे आई संक्रमण दर, मिले सिर्फ 1002 संक्रमित

कोरोना के चलते राजस्थान में लंबे समय से लॉकडाउन हैं और आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही हैं। ऐसे में कल के आंकड़े बेहद सुखद हैं। आज संक्रमण की दर 2% से भी नीचे आई और सिर्फ 1002 नए संक्रमित सामने आए हैं। सोमवार की मुकाबले मंगलवार को संक्रमण की दर में 5 फीसदी तक की कमी आई है। जबकि 65 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ आज 6114 मरीज भी ठीक हुए हैं। राज्य में कल की जिलेवार स्थिति देखें तो 33 में से केवल 3 ही जिलों में 100 से ऊपर केस आए हैं, जबकि 7 ऐसे जिले हैं, जहां 10 से भी कम संक्रमित केस आए हैं। राजस्थान में जैसे-जैसे संक्रमित केस कम आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे रिकवरी का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में कल कुल रिकवरी रेट 95 फीसदी के ऊपर दर्ज की गई।