तीन दिन बाद राजधानी दिल्ली में फिर हुई कोरोना से मौत, 68362 सैंपल की जांच में मिले 33 नए संक्रमित

कोरोना की दूसरी लहर का कहर जरूर कम हुआ हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा आना अभी भी जारी हैं। बीते दिन एक बार फिर कोरोना से एक संक्रमित की जान गई हैं। इससे पहले राजधानी में संक्रमण के चलते पिछले माह 28 सितंबर को दो मरीजों की मौत दर्ज की गई थी। आंकड़ों की बात करें तो पिछले एक दिन में 68362 सैंपल की जांच में 0.05 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले एक दिन में 33 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 58 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,38,933 हो चुकी है जिनमें से 14,13,462 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 25088 मरीजों की अब तक संक्रमण जान ले चुका है। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 5.17 फीसदी और मृत्युदर 1.74 फीसदी है।

नए संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने की वजह से सक्रिय मामलों में भी गिरावट आई है। पिछले एक दिन में ही यह संख्या 400 से कम होकर 383 पर दर्ज की गई है। वहीं शनिवार को दिल्ली के तीन इलाकों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया है। 383 सक्रिय मामलों में से 110 अपने घरों में आइसोलेशन में है। जबकि 237 मरीजों का इलाज अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है। इनके अलावा तीन मरीजों को कोविड निगरानी केंद्रों में भर्ती किया गया है।