नागौर : कम होते संक्रमण में भी दिख रही पुलिस की सख्ती, 47 लोगों को किया संस्थागत क्वारेंटाइन

शनिवार शाम में आई कोरोना रिपोर्ट में भी जिले में 101 नए मरीज मिले हैं। वहीं आज भी संक्रमण के कारण 2 मरीजों की मौत भी हुई है। और ये हाल तब है जब जिले में सैम्पलिंग भी घटा दी गई है। हांलाकि राहत की बात है कि आज 273 लोग ठीक भी हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव संक्रमितों की संख्या घटकर 1672 हो गई है। जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 16907 तक पहुंच चुका है। अब तक कोरोना के चलते 163 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं 15072 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।

सख्त लॉकडाउन के तहत प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए जिले भर में कार्रवाई करते हुए शनिवार को गाइडलाइन उल्लंघन कर बेवजह बाहर घूमने वाले 47 लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन किया है। नागौर पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार को नागौर सर्किल में 33, मूडण्वा सर्किल में 6 व मेड़तासिटी सर्किल में 8 सहित कुल 47 लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया है। इन लोगों की RTPCR रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही संस्था से छोड़ा जाएगा।

पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन के तहत आज बिना मास्क पाये जाने पर 13 लोगों पर कार्रवाई कर 6500 रुपए का जुर्माना, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 1003 कार्रवाई कर कुल 1 लाख 300 रुपए का जुर्माना और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 281 चालान काटकर 30700 रुपए का जर्माना वसूला गया व 5 वाहनों को जब्त भी किया गया है।

राजस्थान में घटकर 10 फीसदी पर आई संक्रमण दर, मिले 6103 नए मरीज, 115 लोगों की मौत

कोरोना का संक्रमण राजस्थान में नियंत्रण में आता दिखाई दे रहा हैं जहां शनिवार को 39 दिन बाद संक्रमण की दर घटकर 10 फीसदी पर आ गई और राज्य में 6103 नये मरीज मिले है, जबकि 115 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में जयपुर को छोड़कर शेष सभी 32 जिलों में 500 से कम नये केस मिले है। वहीं 33 में से 26 जिले ऐसे है, जहां संक्रमण की दर 10 फीसदी से भी नीचे रही है। राज्य में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण के केस कम आ रहे है उसकी तुलना में मौत की संख्या अभी भी ज्यादा है। शनिवार को 115 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। इसमें जयपुर में 21, जोधपुर में 11, उदयपुर 8, पाली, अलवर में 7-7 और भरतपुर जैसलमेर में 5-5 मौत हुई है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना से मौत हुई है।