जयपुर : हाईवे पर चलें जरा संभलकर, कोहरे के कारण भिड़ी 10 गाड़ियां, लगा 4 किमी लंबा जाम

दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर गांव दुघेड़ा के पास शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक के बाद एक अलग-अलग जगह पर 10 वाहन आपस में टकरा गए। जिनमें दो बसें, दो पिकअप, एक बोलेरो, एक ट्रेलर, एक मिनी ट्रक सहित अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं वाहनों में सवार चालक-परिचालक सहित सवारियां घायल हो गईं, जिन्हें बहरोड़ और नीमराना के निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। कुछ चोटिल लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई। वाहनों में करीब 5 लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई गई।

शनिवार सुबह क्षेत्र में कोहरा अत्यधिक होने से विजिबिलिटी 20 मीटर की बनी रही। गांव दुघेड़ा के पास गलत साइड से आ रहे ट्रेलर में एक निजी ट्रैवल्स की बस टकराई गई। इसके बाद एक के बाद एक कर कई वाहन टकरा गए। हाईवे की तरफ सुबह के समय दौड़ करने आए गांव दुघेड़ा के युवाओं ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

नीमराना पुलिस और हाईवे पेट्रोल की टीम ने घायलों को एंबुलेंस से बहरोड़ और नीमराना के निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया। क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारु करवाया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर करीब 4 किमी लंबा जाम लगा रहा। इधर, निजी ट्रैवल्स की वॉल्वो बस और उत्तराखंड की रोडवेज बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सवारियां उतर गईं, कड़ाके की ठंड के कारण परेशान होती रहीं।