जोधपुर : लगातार दूसरा दिन जब नहीं हुई कोई मौत, 10 नए पॉजिटिव जबकि 43 रिकवर

कोरोना का कहर अब राहत देने लगा हैं जहां जिले में ऐसा दूसरा दिन रहा जब कोरोना की दूसरी लहर से किसी की मौत नहीं हुई।शुक्रवार को 10 नए पॉजिटिव आए। शहर के नौ जोन में से उदयमंदिर, महामंदिर, मसूरिया और मधुबन में एक-एक संक्रमित मरीज मिला। वहीं ग्रामीण के 10 ब्लॉक में से बनाड़ में 1, ओसियां में 4 और शेरगढ़ में 1 मरीज मिला। वहीँ 43 मरीजों डिस्चार्ज हुए जिसके बाद जिले में 230 एक्टिव मरीज बचे हैं। इसके चलते जून में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 683, डिस्चार्ज 3443 और 26 संक्रमितों की मौत हुई। इधर जनवरी से अब तक संक्रमित 69659, डिस्चार्ज 68090 और 1197 मौतें हो चुकी हैं।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण पड़ने लगा फीका, 150 नए मामले और गई नौ लोगों की जानराजस्थान में कोरोना संक्रमण सुस्त पड़ने लगा हैं जहां 2 मई को सर्वाधिक 18298 संक्रमित मिले थे और अब बीते दिन सिर्फ 150 मामले सामने आए हैं। वहीं इस घातक संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी। आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 620 लोग संक्रमण से ठीक हुए। इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 3783 पहुंच गई। राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8884 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान के लिए अच्छी खबर है। 22 जिले एक साथ डेल्टा वैरिएंट को हराकर कोरोना फ्री होने की दहलीज हैं। 22 जिलों में एक्टिव रोगी सौ से कम हो चुके हैं।