जोधपुर : एम्स में फिर हुई एक मरीज की मौत, 10 नए संक्रमित जबकि 48 मरीज हुए रिकवर

कोरोना का कहर कम जरूर हुआ हैं लेकिन अभी भी इससे होने वाली मौतें नहीं थमी। सोमवार को 10 नए कोरोना संक्रमित मिले, वहीं 48 मरीज डिस्चार्ज हुए और एक मरीज की मौत एम्स में हुई। सोमवार को एम्स में भर्ती सूरसागर कालीबेरी निवासी डूंगरराम (62) की मौत हुई। जून के 21 दिन में 725 संक्रमित मरीज मिले, 3534 मरीज डिस्चार्ज और 28 मरीजों की मौत हो गई। जबकि जनवरी से अब तक 69701 संक्रमित मिल चुके हैं, वहीं 68181 डिस्चार्ज और 1199 मरीजों की मौत हो गई।

कोरोना की दूसरी लहर में सबसे सुखद खबर है कि पिछले तीन दिन से लगातार एमजीएच जो कि पूरा कोरोना अस्पताल बना था, अब उसमें एक भी कोरोना मरीज नहीं हैं। हालांकि दो संदिग्ध मरीज अभी कोविड के लिए चिह्नित वार्ड में भर्ती है। इनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। दोनाें ही मरीज हाईफ्लो मास्क और ऑक्सीजन पर हैं। इसके अलावा 12 पोस्ट कोविड मरीज एमजीएच में भर्ती है।

राजस्थान में कमजोर पड़ने लगी कोरोना की दूसरी लहर, 10 जिलों में नहीं मिला कोई नया मरीज

कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है और आंकड़ों में कमी लगातार देखी जा रही हैं। बीते दिन सोमवार को 151 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। 533 लोग रिकवर हुए, जबकि 6 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा। प्रदेश में 10 जिले ऐसे रहे जहां ना तो कोई नया संक्रमित सामने आया और ना ही कोई मौत हुई। हालांकि, अब तक 33 में से एक भी जिला कोरोना मुक्त नहीं हुआ है। प्रदेश में अब तक 9,51,256 कोरोना संक्रमित केस आ चुके हैं। इनमें 9,39,664 मरीज रिकवर हो गए हैं। ऐसे में प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर अब सिर्फ 2691 रह गई है।