सुप्रीम कोर्ट पर कोरोना का कहर, 10 जज और 400 से अधिक कर्मचारी हुए कोविड -19 संक्रमित

देश में बीते 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के 10 न्यायाधीश और 400 से अधिक कर्मचारी कोविड -19 से संक्रमित हो गए हैं। यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट की तीनों कोर्ट आज बुधार को नहीं बैठेगी। शीर्ष अदालत के 32 न्यायाधीशों में से 10 न्यायाधीश और लगभग 3,000 कर्मचारियों में से 400 से अधिक वायरस से संक्रमित हैं। शीर्ष अदालत ने 2 जनवरी को संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 3 जनवरी से दो सप्ताह के लिए सभी सुनवाई डिजिटल तरीके से करने का फैसला किया था।

सिर्फ 9 दिनों में संक्रमित जजों की संख्या दोगुनी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, 2 जज ठीक हो चुके हैं जबकि 8 जज अभी भी छुट्टी पर हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों का पॉजिटिविटी रेट भी 30% हो चुका है।

देश में बीते 24 घंटे यानी मंगलवार को 2,80,218 नए कोरोना केस मिले हैं, लेकिन इस दौरान 1,87,215 मरीज ठीक भी हुए हैं। मंगलवार को 436 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। देश में एक्टिव केस की कुल संख्या 18 लाख 23 हजार 56 है। भारत में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के अभी तक 8,961 मामले सामने आ चुके हैं।