टोंक : नीचे की ओर आता जा रहा कोरोना का ग्राफ, ढाई महीने बाद मिला सबसे कम एक संक्रमित

जिले में कोरोना का ग्राफ दिनों दिन अब नीचे की ओर आता जा रहा है। सोमवार को ढाई माह बाद मात्र एक पॉजिटिव केस सामने आया है। वर्तमान में जिले में 136 एक्टिव केस हैं। इसमें 99 होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं। जबकि अस्पतालों में 37 मरीज हैं। इसमें 25 के ऑक्सीजन लगी है। एक वेंटिलेटर एवं 2 आईसीयू में भर्ती हैं। चिकित्सा विभाग ने एक व्यक्ति की मौत की भी पुष्टी की है। अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या चिकित्सा विभाग के अनुसार 92 हो गई है। चिकित्सा विभाग ने सोमवार को 478 सैंपल लिए, जिसकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है। जबकि रविवार को 672 सेंपल लिए गए थे, इसमें से एक पॉजिटिव केस सामने आया है।

जून माह के 14 दिनों में अब तक पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 195 हो गई है। जिले में साेमवार में केवल टोंक शहर में ही एक पॉजिटिव केस सामने आया है। बाकी जगह कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है। इससे जिले के लिए काफी राहत की बात है। उल्लेखनीय है कि जिले में अप्रैल व मई माह में तेजी से कोरोना संक्रमण के केस अधिक सामने आए थे, लेकिन 15 मई के बाद से इसमें गिरावट आ रही है।

राजस्थान में कम हुए कोरोना के मामले लेकिन एक बार फिर बढ़ा मौतों का आंकड़ा

कोरोना के नजरिए से राजस्थान में राहत की खबर है। राजस्थान में कोरोना के मामले कम हुए लेकिन एक बार फिर मौतों का आंकड़ा बढ़ा हैं। राजस्थान में बीते 24 घंटों में 277 नए मामले सामने आए हैं जबकि 20 लोगों की कोरोना से जान चली गई। आज पूरे राज्य में कोरोना से बीमार 1231 मरीज ठीक हुए। इससे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आई। प्रदेश में अब केवल 6467 एक्टिव केस ही बचे है। राजस्थान की कोरोना की स्थिति देखे तो अब तक पूरे राज्य में 9 लाख 49 हजार 961 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके है, जबकि इनमें से 8842 लोगों की जान चली गई। वहीं 9 लाख 34 हजार 652 मरीज इस बीमारी से रिकवर हो चुके है। प्रदेश में रिकवरी रेट अब 98.38 फीसदी पर पहुंच गई।