कोटा में लगातार दूसरे दिन मिला सिर्फ एक संक्रमित, हांलाकि 2 मरीजों की मौत ने बढ़ाई चिंता

कोरोना आंकड़ों को लेकर कोटा से अच्छी खबर सामने आ रही हैं जहां लगातार दूसरे दिन सिर्फ एक संक्रमित पाया गया हैं। कोटा के 1778 सैंपल टेस्ट किए गए थे, इनमें से यह सैंपल पॉजिटिव मिला है। वहीं, काेविड हाॅस्पिटल में 2 मरीजाें की माैत हाे गई, जबकि सरकारी रिपाेर्ट में 1 मौत बताई गई है। वहीँ गुरुवार को 64 मरीज रिकवर हुए जिसके बाद जिले में अब 174 एक्टिव केस बचे हैं। अब नए अस्पताल में 146 मरीज भर्ती है, इनमें से 143 ऑक्सीजन पर हैं। वहीं, चिकित्सा विभाग की 1275 टीमों ने 50934 घरों का सर्वे किया और लक्षण वाले 821 लाेगाें को दवाई दी।

कोटा में 18 प्लस के युवाओं के लिए वैक्सीन मिलते ही अब फिर से टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ने लगा है। एक दिन पहले 27 हजार लोगों ने टीका लगवाया था, गुरुवार को भी 14250 लोगों ने पहली डोज लगवाई। इनमें 13226 युवा हैं, जबकि 281 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। चिकित्सा विभाग ने गुरुवार के लिए 89 साइट्स तय की थी। अरबन एरिया में दिनभर साइट्स पर युवाओं की लाइनें लगी रही। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि जिले में अब तक 8575 सेशन में 5 लाख 34 हजार 987 को पहली और 101791 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। शुक्रवार को 57 साइट पर टीका लगाया जाएगा। इनमें 35 पर युवाओं को टीका लगाया जाएगा।

राजस्थान में दस हजार के करीब पहुंचा कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा

कोरोना लहर के कहर के बीच राजस्थान के आंकड़े राहत देने वाले हैं जहां अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा दस हजार के करीब पहुंच गया हैं। गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 538 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और 23 लोगों ने दम तोड़ा। यहां कोरोना पॉजिटिविटी दर 2 फीसदी चल रही है। वहीं, राहत की बात यह है कि गुरुवार को भी 19 जिलों में एक भी मौत नहीं हुई। बारां व जालौर जिले में एक भी मौत नहीं हुई और ना ही कोई पॉजिटिव केस नजर आया। वहीँ गुरुवार को 2268 मरीज रिकवर भी हुए हैं जिसके बाद सक्रिय मामले 10079 ही बचे हैं।