जानलेवा कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में बड़ी कार्रवाई, श्रीसन फार्मा के 7 ठिकानों पर ED की छापेमारी

कोड्रिफ कफ सिरप मामले में जांच और कड़ी हो गई है। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने श्रीसन फार्मा से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। रिपोर्ट के अनुसार, इस जहरीले कफ सिरप के कारण मध्य प्रदेश में 20 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। इसी बीच, कंपनी के मालिक जी रंगनाथन को गिरफ्तार किया गया है।

ईडी ने चेन्नई स्थित श्रीसन फार्मा के सात ठिकानों पर PMLA के तहत कार्रवाई की। इनमें खास बात यह है कि तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल ऑफिस के उच्च अधिकारियों के ठिकानों को भी शामिल किया गया है। यह कार्रवाई इस मामले की गंभीरता और इसके पीछे संभावित बड़े नेटवर्क को उजागर करने की कोशिश के तहत की जा रही है।

इस छापेमारी में वित्तीय लेन-देन और कंपनी के कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। ED का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।