आपकी ये आदतें तय करती हैं कि लोग आपको पसंद करेंगे या नापसंद, जानें और लाएं खुद में सुधार

कई लोग होते हैं जिन्हें दुनिया से कोई मतलब नहीं होता हैं कि दुनिया उनके बारे में क्या सोचती हैं और वे अकेले ही अपनी जिंदगी बिताते हैं। वहीँ कई लोग होते हैं जो चाहते हैं कि लोग उन्हें पसंद करें और वो उनके फेवरेट बन जाए। ऐसे में आपकी आदतें ही महत्वपूर्ण होती हैं जो तय करती हैं कि लोग आपको पसंद करेंगे या नापसंद। ऐसे में जरूरत होती हैं खुद को टटोलने की आपमें क्या अच्छाई हैं और क्या बुराई। आज इस कड़ी में हम आपको उन आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको दूसरों के बीच फेवरेट बना सकती हैं और इसी के साथ उन आदतों के बारे में भी बता रहें है जिनकी वजह से लोग आपको नापसंद करते हैं। इन आदतों को जान खुद में सुधार लाया जा सकता हैं।


बनना है लोगों का फेवरेट तो डालें ये आदतें

जजमेंटल ना बनें

अगर आप किसी को जज कर रहे हैं तो हो सकता है कि आप गलत तरीके से उसे समझ रहे हों। किसी के स्किन कलर, किसी की भाषा, उसका खानपान, रीति रिवाज या अमीरी गरीबी को लेकर कमेंट ना करें और उसे अच्छा बुरा के फ्रेम में ना गढ़ें क्योंकि जो लोग ऐसा करते हैं उन्हें लोग पसंद नहीं करते।

लोगों की करें परवाह

आज सोशल मीडिया ही लोगों की दुनिया बन गई है, लोगों को दूसरे की परवाह का समय ही नहीं बचा है। ऐसे में केयर करने वाले लोगों की भी बहुत कमी है। अगर आप लोगों का हालचाल भी पूछते रहते हैं तो यह काफी काम कर जाता है। बेहतर होगा कि आप लोगों से उनकी मुसीबत के समय और जरूरत पर मदद करें और उनकी भावनाओं की कद्र करें।

फ्लेक्सिबल बनें

समय और परिस्थिति के अनुसार अगर आप बदलते हैं तो आप भी लोगों के फेवरेट बन सकते हैं। कुछ लोग अपने हिसाब की चीज ना होने पर हर वक्त शिकायत करते रहते हैं और कमी निकालते रहते हैं। ऐसे लोगों को कोई पसंद नहीं करता इसलिए कोशिश करें कि आप समय और परिस्थितियों के अनुसार खुद को बदलें और खुद भी खुश रहें और दूसरों को भी खुश रखें।

मजाकिया बनें

आमतौर पर जो लोग हर सिचुएशन में मजाकिया बने रहते हैं उन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं। कई लोग तो बुरे हाल या किसी बड़े लॉस में भी अपना मजाक बनाते हैं और लोगों को स्ट्रेस फ्री कर देते हैं। यह तरीका आप भी कर सकते हैं और लोगों की फेवरेट बन सकते हैं।

खूब सारा कॉम्प्लीमेंट दें

किसी की बड़ाई करना कठिन काम नहीं है जबकि अगर आप किसी की छोटी छोटी चीजों की बड़ाई कर देते हैं तो हो सकता है कि उसका आज का दिन बन जाए। ऐसे में लोगों को काम्प्लीमेंट देने में कंजूसी ना करें। ऐसा करने पर निश्चित रूप से आप लोगों के फेवरेट बन सकते हैं।


इन आदतों की वजह से नापसंद करते हैं आपको लोग
सारा क्रेडिट खुद लेना

घर परिवार, दोस्तों, ऑफिस कलीग्स हर जगह आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे जो अपनी वाहवाही के चक्कर में दूसरों का क्रेडिट लूट लेने का प्रयास करते हैं। अगर आपमें ये आदत है कि आप बड़ों या बॉस के सामने अपना इप्रेशन बनाने के लिए औरों के काम का श्रेय भी खुद ले लेते हैं तो यकीन मानिए आज ही अपनी इस आदत को बदल दीजिए। इस आदत की वजह से कुछ ही दिनों में लोग आपसे भागते फिरेंगे और आपके साथ काम करने से कतराने लगेंगे। यही नहीं, बॉस की नजर में भी आपका इंप्रेशन कम होता जाएगा।

वैचारिक मतभेद पर झगड़ा

हर किसी की सोच और विचार एक जैसे नहीं हो सकता,लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं है कि वैचारिक मतभेद होने पर आप लोगों की आलोचना करते फिरें या झगड़ा करते रहें। यह संभव है कि दफ्तर या घर पर दो सहकर्मी या सदस्यों के राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक या व्यक्तिगत मुद्दों पर अलग-अलग विचार हों। लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं कि आप सबसे झगड़ेंगे। अगर आपमें ये आदत है तो आपको आत्ममंथन की जरूरत है।

जाति-धर्म पर कठोर टिप्पणी करना

किसी की व्यक्तिगत, जातिगत, धार्मिक, सामाजिक पंरपराओं पर टिप्पणी करना शिष्टता नहीं होती है। ऐसे में अगर आप हर किसी से उसका उपनाम, उसकी जाति या क्षेत्र आदि पर जबरदस्ती पूछताछ करते हैं तो यह आपकी गलत आदत है। ऐसा करने से आपसे लोग बचते फिरेंगे और आपकी इज्जत नहीं करेंगे।

व्यक्तिगत बातों में इंटरेस्ट लेना

अगर आप लोगों के न चाहते हुए भी बार बार खोद-खोदकर उनकी व्यक्तिगत बातें पूछते हैं तो ये गलत बात है। ऐसा करने से आपके और अन्य लोगों के आपसी व्यक्तिगत संबंधों पर बुरा असर पड़ेगा। अगर आप हर किसी को अपना फ्री का सजेशन देने लगते हैं तो यकीन मानिए आपकी इस आदत से लोग परेशान हो सकते हैं। ऐसे में बिना मांगे सजेशन ना दें।