नोंकझोंक से भरा होता है वैवाहिक जीवन, इस तरह संभाले परिस्थिति

अगर आपको लगता है कि सुखद वैवाहिक जीवन का राज़ वाद-विवाद से बचना है , तो ज्यादातर एक्सपर्ट आपको गलत कहेंगे। किसी भी रिश्ते में नाराजगी हो सकती है, और जो पति-पत्नी एक दूसरे से प्यार करते हैं, वो आपस में झगड़ते भी हैं। कई बार कम लड़ाईयों का मतलब कम नजदीकियां होती हैं। अगर वैवाहिक जीवन में किसी भी तरह की लड़ाई नहीं है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। विवाह से जुड़े विशेषज्ञ कहते है कि ये शादी के लिए खतरा हो सकता है। कुछ टिप्स से आप अपने जीवन साथी के साथ होने वाले झगड़े को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

ठंडे दिमाग से सोचे

झगड़े के बाद ठंडे दिमाग से सोचना चाहिए कि क्या इतनी छोटी-सी लड़ाई के लिए रिश्ता खत्म करना ठीक होगा। जब तक आप ब्रेकअप नहीं चाहेंगी, तब तक कोई झगड़ा आपका रिश्ता नहीं तोड़ सकता, इसलिए ऐसी स्थिति का सामना करने के लिए कुछ तरीके आजमाएं।

उस जगह से निकल जाएं

पार्टनर से झगड़ा होने के बाद बेहतर होगा कि आप उस जगह से फौरन निकल जाएं, क्योंकि झगड़े के दौरान हम गुस्से में होते हैं जिस कारण चीजें संभलने की अपेक्षा और बिगड़ जाती हैं।

गलतियों की लिस्ट न बनाएं

झगड़े के बाद अक्सर लड़कियां लड़कों को उनकी गलतियां गिनाना शुरू कर देती हैं। यदि आप भी ऐसा करती हैं तो ऐसा करना बंद कर दें परंतु ध्यान रखें कि एक अच्छे रिश्ते में व्यक्ति पर उंगली उठाना उचित नहीं है। थोड़ी देर शांत रहें और अपने दिमाग का इस्तेमाल करें।

दिल जीतें

आप लड़ाई जीतना चाहती हैं या दिल जीतना, यह पसंद आपकी है। यदि आप दिमाग से काम लेंगी तो आपका रिश्ता टूटने से बच जाएगा। यदि वाद-विवाद कर खुद को ऊपर रखने में आपको मजा आता है तो ठीक है, परंतु यदि आप अपने पार्टनर का दिल जीतना चाहती हैं तो झगड़ा बंद कर दें।

दूसरे की बात समझिए


अगर हम बिना टोके दूसरे की बात सुनें और उसके बारे में पहले से कुछ न सोचें, तो झगड़ा खत्म हो सकता है और घर में शांति बनी रह सकती है। उसकी बात पर शक करने के बजाय उसे समझिए। कई बार लोग बिना सोचे-समझे कड़वी बातें कह बैठते हैं या फिर किसी और वजह से दुखी होते हैं और हम पर भड़क उठते हैं। हम सभी गलतियों के पुतले हैं, इसलिए कभी ऐसा मत सोचिए कि उसने आपको बुरा-भला कहा क्योंकि वह आपसे बदला लेना चाहता है।