इस तरह निभाए अच्छे पडोसी का धर्म, बनेंगे रिश्ते मजबूत

जहाँ हम रहते है उसके आसपास जो लोग भी रहते है वह सब्भी लोग हमारे पडोसी कहलाते है एक पडोसी का महत्व हमें तभी पाता लगता है जब हमारे साथ कोई नहीं होता है। जिस तरह से आप चाहते है की आपका पडोसी अच्छा हो उसी तरह आपका पडोसी भी चाहता है की आप अच्छे हो क्योकि उनके लिए आप उनके पडोसी हो। एक कहावत है कि अगर पड़ोसी अच्छाभ हो तो घर के साथ-साथ मोहल्ले में भी शांति रहती है। पड़ोसी भी रिश्तेंदारों की तरह होते हैं, आप उन्हें़ अपनी मर्जी से नहीं चुन सकते, लेकिन उनके साथ अच्छां रिश्ताक जरूर बना सकते हैं। यह जरूरी भी है क्योंकि किसी भी मुसीबत के वक्तु रिश्तेमदारों से भी पहले पड़ोसी आपके काम आते हैं। आइए जानें कि हम एक अच्छे पड़ोसी कैसे बन सकते हैं।

आप मोहल्ले में नए हैं तो

अगर आप किसी नई जगह शिफ्ट हुए हैं, तो परिचय करने की पहल अपनी ओर से करें। अपना परिचय देते हुए आप दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं। यदि राह चलते या कहीं आते-जाते आपके पड़ोसी कहीं मिल जाएं तो हाय-हैलो करने से न चूकें। इसके अलावा भी कई चीजे हैं, जिनका ध्यान आपको रखना चाहिए।

अपना व्यवहार अच्छा रखे

हम लोगो को सबसे पहले उसकी बातो से परखते है और उसके व्यवहार से जानते है की वो कैसा व्यक्ति है इसीलिए एक अच्छा पडोसी बनने के लिए आपके लिए सबसे जरुरी है की आप अपना व्यवहार सही रखे यदि आप अपना व्यवहार सही रखते है तो एक पडोसी के साथ-2 आप एक अच्छा व्यक्ति भी बन सकते है।

पड़ोसियों से भी मिल सकती हैं ये सुविधाएं


आपकी अनुपस्थिति में वह घर का ध्यान रख सकते हैं। या जरूरत पड़ने पर फोन कर सकते हैं। किसी तरह की समस्या होने पर रिश्तेदारों और दोस्तों से पहले वह आप तक पहुंच सकते हैं।आपकी अनुपस्थिति में आपके बच्चों का ख्याल रख सकते हैं। उनके खाने की व्यवस्था कर सकते हैं। किन दुकानों से सामान लेना है, या किस स्कूल में बच्चे का एडमिशन कराना है। इसकी जानकारी वह अच्छी तरह से दे सकते हैं।

लड़ाई झगड़ा न करे

पडोसी ही हमारा एक ऐसा साथी होता है जो हमारे साथ ऐसे टाइम पर रह सकता है जब हमारे परिवार को उसकी सबसे ज्यादा जरुरत हो इसीलिए आपके लिए सबसे जरुरी है की आप अपने पड़ोसियों से कभी झगड़ा न करे यदि आप झगड़ा करते है तो इससे आपको ही हानि हो सकती है।

इन बातों का ध्यान रखें

पड़ोसियों की जिंदगी में दखल न दें। उनके घर की गतिविधियों पर जासूसी न करें। हर वक्त मांगने की आदत से बाज आएं। आपके मकान की दीवार किसी और मकान के साथ अटैच हो तो ऐसे किसी उपकरण का इस्तेमाल या उसका शोर उन्हें परेशान करेगा इसलिए ऐसी चीजों को इस्तेमाल करने से बचें।