इन बातों का ध्यान रख बनाए अपने वैवाहिक जीवन को सुखी

शादी के बाद हर इंसान के जीवन में कई बदलाव आते हैं जिनको संतुलित ढंग से संभाला जाए तो आपका रिश्ता खुशियों से भर जाता हैं और उसमें कोई परेशानी नहीं आती हैं। इसके लिए इन बदलावों को अपनाना भी जरूरी हैं। माना जाता हैं की पार्टनर को समझना आपकी शादीशुदा जिंदगी को सुखी बना सकता हैं। लेकिन इसी के साथ ही आपको कुछ अन्य बातों का भी ध्यान रखना होता हैं जिनके बारे में आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपको वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने का काम करेगी।

विवादित माहौल से बचें

यह तो आपने सुना ही होगा जिस घर में दो बर्तन होते हैं तो वो खड़कते ही हैं। वैवाहिक जीवन में गांठ बांध लें कि पार्टनर से किसी भी तरह की जिरह न करें। छोटी-छोटी बातों पर बहस करने से बचें। अगर आप इस पर अमल करतें हैं तो आपको इसका परिणाम जल्द देखने को मिलेगा।

बात-बात पर हस्तक्षेप न करें

शादी के बाद जीवन से जुड़ी सभी चीजें तो नहीं बदलतीं लेकिन कुछ चीजों को अगर आप नहीं बदल सकते तो इससे आपका वैवाहिक जीवन बर्बाद हो सकता है। कोशिश करें कि पार्टनर की किसी बात को बिना सोचे-समझे गलत न ठहराएं। चीजों को समझें और उनके काम की प्रशंसा करें।

नकारात्मक व्यवहार न अपनाएं

शादी के बाद लोगों के व्यवहार में बड़ा बदलाव आता है। घर और पार्टनर के प्रति आप खुद में कई स्वाभाविक तौर पर व्यवहारिक बदलावों को महसूस करते हैं। कोशिश करें कि पार्टनर के सामने ज्यादा खराब और नकारात्मक बातें करने से बचें। बात-बात पर पार्टनर की आलोचना करना, शिकायते रखना, आरोप लगाना, उन पर गुस्सा करने से रिश्ता डगमगा जाता है।

संवेदनशील बनें

यदि आप जल्द ही गुस्से का शिकार हो जाते हैं और आपको पार्टनर के सामने संवेदनशीलन बनने में बहुत समस्या आती है तो इसके लिए जरूरी है कि आप चीजों को पहले अच्छे से समझ लें फिर पार्टनर के सामने विनम्रता के साथ उन्हें पेश करें।

मिलकर ही निर्णय लें

शादीशुदा जीवन में देखा जाता है कि पति को ही ज्यादा से ज्यादा निर्णय लेने की आजादी होती है। ऐसे में पत्नी सिर्फ ससुराल में एक चाबी बनकर रह जाती है। इससे पत्नी के मन में हीन भावना घर कर जाती है। पार्टनर को इस समस्या से निकालने के लिए कोशिश करें कोई भी काम करने से पहले पत्नी से जरूर सलाह-मशविरा कर लें।

लाइफ से तीन 'A' को निकालें

अफेयर्स (Affairs), बुरी लत (Addictions) और गुस्सा (Anger) ये तीन चीजें वैवाहिक ही नहीं पूरे परिवारिक माहौल को बर्बाद कर देती हैं। वैवाहिक जीवन में किसी समस्या का सामना नहीं करना चाहते हैं तो इन तीन कॉम्पलीकेटिव 'A' से दूर रहें।

पार्टनर की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाएं

पार्टनर के बीच छोटी-छोटी बातों से उनके सेक्स लाइफ पर भी बड़ा असर पड़ता है। याद रहे कि किसी का प्यारा एहसास जिंदगी में कई उमंगें पैदा करता है। तो कोशिश करें कि पार्टनर के सामने मुस्कुराते रहें, उन्हें प्यार दें, उन्हें प्यार से छुएं, अपनेपन का एहसास कराएं। पार्टनर असल में आपसे क्या चाहता है उसकी जरूरतों को प्यार से पूरा करें।