जब भी कभी आप रिलेशनशिप में आते हैं तो आपको अपने पार्टनर की हर बात अच्छी लगती हैं। लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरता हैं आप एक-दूसरे की खामियां उजागर करने में लग जाते हैं जो कि सही भी हैं लेकिन इसका एक तरीका होता हैं। रिलेशनशिप में आने के बाद परिपक्वता दिखाना जरूरी हैं जो रिश्ते की मजबूती के लिए बहुत जरूरी है। लेकिन कई बार लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो रिश्ते में दूरियां पैदा करती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन बातों की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके रिश्ते पर संकट लाने का काम करती हैं।
पार्टनर की हर बात के बारे में ज्यादा सोचना
महिलाएं अपने प्यार को लेकर ज्यादा पॉजेसिव होती हैं। ऐसे में वह बात-बात पर इस बात को समझना चाहती हैं कि उनके लाइफ पार्टनर उनसे कितना प्यार करते हैं? उनकी एक-एक बात को वो पकड़ कर रखती हैं और उसे समझना चाहती है। जबकि पुरुषों को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं होता कि कोई उनकी छोटी-छोटी बात को पकड़ कर उस पर ज्यादा सोचे। महिलाओं की ये आदत दोनों के बीच मनमुटाव का कारण बन सकती है।
बेवजह ड्रामा करने से बचें
बेवजह का ड्रामा और बेकार की इमोशनल बातें एक पुरुष ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर पाते। बिना वजह की फरमाइशे और उनको लेकर नाराज हो जाना यह आपके रिश्ते को बहुत ज्यादा बिगाड़ सकता है। अक्सर महिलाएं यह सोचती हैं कि ऐसा करके आप अपने लाइफ पार्टनर को अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं। कई बार ये उल्टा हो जाता है और पुरुष आपसे दूर भी हो सकते हैं। इसलिए बेवजह इस तरह का ड्रामा करने से बचें।
हर समय नकारात्मक होना
पूरे दिन किसी ऐसे व्यक्ति के आसपास रहना जो स्वाभाविक रूप से ही नकारात्मक हो और आसपास के माहौल को भी नकारात्मक बनाता हो। यह किसी को भी पसंद नहीं होता है। खासतौर पर पुरुषों के लिए नकारात्मक माहौल उन्हें और भी ज्यादा चिड़चिड़ा बना सकता है। पुरुष ऐसी महिलाओं से दूर रहने की कोशिश करते हैं। अगर आप भी ज्यादा नकारात्मक सोचती है और नकारात्मक बोलती है तो आपका लाइफ पार्टनर आपसे धीरे-धीरे दूर हो सकता है। इसलिए अपनी सोच को सकारात्मक बनाएं।
हर वक्त की आलोचना
हर रिश्ते में एक-दूसरे की तारीफ और आलोचना के बीच सही संतुलन होना चाहिए। रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स के मुताबिक गोल्डन अनुपात यह होता है- बातचीत में 80 प्रतिशत पॉज़िटिव बातें कही जाएं और 20 प्रतिशत ऐसी बातें जो आलोचनात्मक हैं लेकिन जरूरी भी। जरूरी नहीं है कि ये आलोचना तेज आवाज में लड़ाई की तरह की जाए। शांत और धीमी आवाज में भी अगर आपका पार्टनर रात-दिन आपको आपकी कमियां और गलतियां ही गिनवाए तो आपका इरिटेट होना स्वाभाविक है। कपल्स के बीच में बढ़ती दूरी की ये एक बड़ी वजह होती है।
जरूरत से ज्यादा उम्मीद
कई बार महिलाएं सोचती हैं कि उनका लाइफ पाटनर या उनके पति उनकी बातों को बिना कहे ही समझ जाए। वह उनके दिमाग को पढ़ ले और उसके अनुरूप ही व्यवहार करें। पर यह सच्चाई है कि बहुत से पुरुष एक बेहतरीन माइंड रीडर नहीं होते। बल्कि कई लोगों को साइकोलॉजी की भी इतनी अच्छी समझ नहीं होती है। ऐसे में उनसे यह उम्मीद रख कर आप अपने रिश्ते को और भी ज्यादा खराब कर सकती है। हर किसी का व्यवहार और उनकी आदतें अलग-अलग होती है। इसलिए बेवजह की उम्मीद लगाकर अपने रिश्ते को खराब करने की बजाय उनसे साफ तौर पर बातें करें।
सहानुभूति का अभाव
अगर कोई एक पार्टनर परेशान है, दुखी है या मानसिक रूप से अस्वस्थ है और दूसरा पार्टनर उन्हें अपनापन और सहानुभूति नहीं दिखाता तो ये रिश्ते के लिए बहुत बुरा संकेत हो सकता है। हम अपने पार्टनर से ये उम्मीद तो करते ही हैं कि वो हमारे मुश्किल समय में हमारा साथ दे। उसी से हम सबसे ज्यादा प्यार और सहयोग की उम्मीद रखते हैं। अगर वो इसमें असफल हो जाए तो हमारा दिल हर बार पहले से थोड़ा ज्यादा टूट जाता है। ऐसे में उम्मीदें कम होते-होते खत्म हो जाती हैं और दूरियां कई गुना बढ़ जाती हैं।