पार्टनर ढूंढने का नया जरिया बन चुका हैं डेटिंग ऐप्स, जानें इसके फायदे, नुकसान और बरती जाने वाली सावधानियां

वर्तमान समय तकनिकी का दौर हैं जहां हर चीज ऑनलाइन होती जा रही हैं। ऐसे में देखा जा रहा हैं कि लोग अपने लिए रिलेशनशिप पार्टनर भी ऑनलाइन ढूंढ रहे हैं जिसके लिए डेटिंग ऐप्स की मदद ली जा रही हैं। डेटिंग ऐप्स की मदद से आप कई किलोमीटर दूर बैठे लोगों से भी बात कर सकते हैं और उनके बारे में जान सकते हैं। यह आपके रिलेशनशिप का पहला पड़ाव होता हैं और हो सकता हैं कि आपका डेटिंग पार्टनर ही आपका लाइफ पार्टनर भी बन जाए। लेकिन डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल जरा संभलकर करना चाहिए। आज इस कड़ी में हम आपको डेटिंग ऐप्स के फायदे, नुकसान और इसके इस्तेमाल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं...

डेटिंग ऐप्स से मिलते हैं यह फायदे

- यह लोगों तक आपकी पहुंच को आसान बनाता है। जब आप फिजिकली किसी से मिलते हैं तो अपने करीबी या फिर जानने वालों के ही संपर्क में आ पाते हैं। लेकिन डेटिंग ऐप्स आपको यह सुविधा देते हैं कि आप सात संमुदर पार भी लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं। हो सकता है कि आपका पार्टनर कहीं बेहद दूर हो। ऐसे में डेटिंग ऐप्स के जरिए उस मिस्टर या मिस परफेक्ट को खोजना काफी आसान हो जाता है।
- ऐसे कई लोग होते हैं, जो स्वभाव से बेहद शर्मीले होते हैं। ऐसे लोगों के लिए किसी से आमने-सामने मिलना या अपने दिल की बातें कहना इतना आसान नहीं होता है। लेकिन ऐसे लोग भी डेटिंग ऐप्स की मदद से अपनी पसंद के पार्टनर की तलाश बेहद आसानी से कर पाते हैं। इस तरह, हर स्वभाव के व्यक्ति के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित होता है।
- अगर आप पर्सनली किसी से मिलते हैं तो शायद एक या दो व्यक्तियों से मिलने के बाद घरवाले आप पर इस बात का दबाव बनाने लगते हैं कि आप अगली बार जिससे भी मिलें, उसे हां ही कह दें। लेकिन ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स में ऐसा नहीं होता। आप बेहद आसानी से अपने ड्रीम पार्टनर को खोज सकते हैं।
- ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स में आपको बहुत तरह के लोग मिलते हैं। जिसके कारण आपको महज चैटिंग के माध्यम से ही सामने वाले व्यक्ति के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। साथ ही डेटिंग ऐप्स आपको एक बेहतर लाइफ एक्सपीरियंस दिलवाते हैं।
- यह समय की बचत में भी मदद करता है। जब आपको किसी से मिलना होता है तो उसकी तैयारी आपको बहुत पहले से करनी पड़ती है। इसमें कभी-कभी काफी सारा समय व पैसा खर्च हो सकता है। लेकिन डेटिंग ऐप्स के साथ ऐसा कुछ भी नहीं है।

डेटिंग ऐप्स के नुकसान

- सबसे पहले तो ऑनलाइन की दुनिया अनिश्चितता से भरी हुई है। इसलिए आप जिससे बात कर रहे हैं, उसे लेकर सुनिश्चित नहीं हो सकते। ऐसे कई मामले हुए हैं, जब पुरूष महिला बनकर या फिर महिला पुरूष के नाम से दूसरों से बात करते हैं। इतना ही नहीं, डेटिंग ऐप्स ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों के लिए भी शिकार ढूंढने का एक माध्यम बनते जा रहे हैं।
- वहीं, कई बार डेटिंग ऐप्स पर बातें करते-करते कुछ लोग एक-दूसरे के बेहद करीब आ जाते हैं। ऐसे में वह अपनी पर्सनल जानकारी व तस्वीरें आदि शेयर कर देते हैं, जो बाद में मुसीबत का सबब बन जाती हैं।
- यह आपके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकती है। भले ही इसमें आपको सामने वाले व्यक्ति से मिलने जाने या फिर कई किलोमीटर रास्ता तय करने की जरूरत नहीं होती। लेकिन जब आप डेटिंग ऐप्स पर होते हैं, तो आपका काफी सारा समय यूं ही खर्च हो जाता है, जिससे आपकी पर्सनल व प्रोफेशनल दोनों लाइफ डिस्टर्ब हो सकती हैं।


डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते समय बरतें यह सावधानी

- जब आप किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें या एक्सेप्ट करें तो एक बार सोशल मीडिया के जरिए उस व्यक्ति के बारे में अधिक से अधिक जानने का प्रयास करें। साथ ही डेटिंग ऐप पर दी गई जानकारी और सोशल मीडिया पर मौजूद जानकारी को भी एक बार क्रॉस चेक अवश्य करें। इससे आपको सामने वाले व्यक्ति के बारें में काफी कुछ जानने में मदद मिलेगी।
- कभी भी ऐसे किसी अकाउंट के व्यक्ति से दोस्ती ना करें, जिस पर आधी-अधूरी जानकारी दी गई हो या फिर प्रोफाइल इमेज ही ना हो।
- अगर आप डेटिंग ऐप पर अपनी तस्वीर लगा रहे हैं तो ऐसी पिक्चर चुनें, जो आपने पहले किसी सोशल मीडिया पर पोस्ट ना की हो। अन्यथा लोगों को रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल करके आपको अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ढूंढने में मदद मिल सकती है। लोग आपकी जानकारी का इस्तेमाल फ्रॉड करने में कर सकते हैं।
- कभी भी डेटिंग ऐप पर किसी से अपनी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें। यहां तक कि अगर आपको किसी को कॉल भी करना है, तो उसके लिए भी इंटरनेट का ही सहारा लें। कभी भी अपना मोबाइल नंबर तब तक ना दें, जब तक कि आपको सामने वाले व्यक्ति पर पूरी तरह से भरोसा ना हो जाए।