शादी के बाद कभी भी अपनी मां को ना बताए ये बातें, बिगड़ सकते हैं रिश्ते

शादी का रिश्ता अपनेआप में अहम होता हैं जो लड़कियों की जिंदगी में कई बदलाव के साथ ही जिम्मेदारियां भी लाता हैं। इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक हैं अपने ससुराल के बातों को गुप्त रखने की। जी हां, आपका ससुराल ही अब आपका घर हैं और उसका सम्मान रखना आपकी जिम्मेदारी। ऐसे में अगर आप ससुराल के राज किसी को भी बताते हैं तो यह रिश्ते बिगाड़ने का काम करते हैं। अक्सर देखने को मिलता हैं कि लड़कियां अपने इमोशन्स को लेकर मां से ज्यादा क्लोज रहती हैं और उनसे अपनी सभी बातें करती हैं। मां को हर बात बताने की आपकी बचपन से ही आदत क्यों न हो, लेकिन शादी के बाद इसमें बदलाव लाना जरूरी है। हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि ससुराल की किन बातों का अपनी मां से जिक्र नहीं करना चाहिए।

पति की आदतें

हर इंसान की आदतें अलग-अलग होती हैं। आपको अपने पति की कुछ आदतें पसंद न हो तो सहेलियों के सामने उनकी बुराई करने की बजाय प्यार से उसे सुधारने की कोशिश करें। लोग तो सिर्फ मजाक उड़ाएंगे लेकिन आपकी जीवनसाथी ही आपकी पहचान है। एक-दूसरे की कद्र करें,बुराई नहीं।

पति से झगड़ा

दूसरा अगर अपके पति से झगड़ा होता है तो जरूरी नहीं ये सब बातें आप अपनी मां को बताएं। क्योंकि ऐसा कोई कपल नहीं है, जहां पर झगड़ा नहीं होता है। अगर छोटी-मोटी बात पर आपके बीच में बहस हुई है, तो इसे अपने घर पर शेयर न करें। हालांकि, अगर झगड़ा काफी गंभीर था या कुछ ऐसा हुआ हो, जिससे आप आहत हुई हों या चोट पहुंची हो, तो इसके बारे में मां को बताने से बिल्कुल भी झिझकें नहीं।

फैमिली प्लानिंग

शादी के बाद अकसर दूसरी औरतें यह जानने के लिए उत्सुक होती हैं कि आप बच्चा कब पैदा कर रही हैं। इस बात का ध्यान रखें की परिवार को आगे बढ़ाने की सलाह पति-पत्नी का खास सीक्रेट है। दूसरों की राय मानने की बजाए अपनी बात की आपस में ही रहने दें।

सास की बातें

सास ने आपसे क्या कहा और क्या नहीं, इससे जुड़ी हर चीज आपको मां के साथ शेयर करने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी और सास की अपनी एक आपसी समझ है। इसमें अगर तीसरा व्यक्ति अपनी सोच डालेगा, तो चीजें बिगड़ेंगी ही। हालांकि, इस मामले में भी ये ध्यान रखें कि अगर सास कुछ ऐसा कर या कह रही है, जो आपको बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है, तो इसे खुलकर अपने घर पर बताएं, ताकि चीजों को और बिगड़ने या गंभीर रूप लेने से पहले रोका जा सके।

आर्थिक स्थिति

अपनी सहेलियों या फिर रिश्तेदारों के सामने ससुराल की आर्थिक स्थिति का रोना न रोएं। इस बात को हमेशा याद रखें कि पीठ पीछे वह आपकी बुराई करेंगे। मदद के लिए कोई आगे नहीं आएगा। घर का बजट अपनी आय के हिसाब से ही बनाएं। पहले ही खर्च को कम करें और इंवेस्टमेंट की तरफ ध्यान दें।

ससुराल की गॉसिप्स

जब अपने नए परिवार में जाती हैं तो सबके अपने गॉसिप्स होती हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि आप अपने ससुराल की गॉसिप्स अपने मायके में मां के साथ शेयर करें।बेहतर तो यही है कि आप इस तरह की चर्चा से दूर ही रहें। हालांकि, दूसरों से जुड़ी गॉसिप्स को सुनने के लिए अगर आपको जबरन शामिल किया ही जाता है, तो बात को वहीं सुनकर खत्म करें।

परिवार से जुड़े राज

कई फैमिली के अपने कुछ राज होते हैं। चूंकि अब आप उस परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं, ऐसे में कोशिश करें कि इसे मां को न बताएं। अगर ये बात बाहर जाती है या वह किसी और को बताती हैं, तो ये आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। आप पर से ससुरालवालों को विश्वास उठ जाएगा, जो शादीशुदा जिंदगी के लिए ठीक नहीं।