गर्लफ्रेंड के माता-पिता से पहली मीटिंग होनी चाहिए स्पेशल, रखें इन बातों का विशेष ध्यान

हर प्यार करने वालों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत आती हैं अपने पार्टनर के परिवार वालों से मिलना और उन्हें इस रिश्ते के लिए मनाना। जी हाँ, अपने रिश्ते को कामयाब बनाने और उसे शादी तक पहुंचाने के लिए खासतौर से लड़कों को लड़कियों के परिवार वालों को मनाना पड़ता हैं और इसमें उनकी फर्स्ट मीटिंग का सफल होना बहुत जरूरी हैं। ऐसे में लड़कों को गर्लफ्रेंड के माता-पिता से पहली मीटिंग में कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती हैं। तो आइये जानते हैं की किस तरह लड़के गर्लफ्रेंड के माता-पिता को पहली मीटिंग में इम्प्रेस कर सकते हैं। आइये जानते है इसके बारे में।

पहली मुलाकात में ही लुभाएं

आप की हरसंभव कोशिश होनी चाहिए कि पहली ही मुलाकात में उन्हें अपने पक्ष में कर पाएं। अपनी प्रेमिका के पिता से मुलाकात से पहले उन के स्वभाव या मिजाज के बारे में उस से पूछताछ कर लें। उन्हें किस तरह के लोग पसंद हैं, यह भी पूछ लें। आप उसी के अनुरूप अपना आचरण और व्यवहार रखें। इसी प्रकार उन की पसंद-नापसंद की भी जानकारी लें। वे किन मुद्दों पर बातचीत करना पसंद करते हैं। यदि यह सब आप को पहले से ही पता हो तो उन से बात करना आसान हो जाएगा और बातचीत रुचिकर भी होगी।

पहली मुलाकात में ही बड़बोले न बने

पहली मुलाकात में ही बड़बोले न बनें। न अपने मुंह मियां मिठ्ठू बनने की कोशिश करें। अपनी हैसियत बढ़ाचढ़ा कर पेश न करें। हकीकत में जो है, वही बताएं। यदि आप की आमदनी कम है, तो उसे बढ़ाने के लिए आप के दिमाग में क्या योजना है, उन्हें बताएं। यदि वर्तमान में आप बेरोजगार हैं, तो शादी के बाद परिवार कैसे चलाएंगे, इस बारे में भी उन्हें संतोषजनक जवाब दें ताकि उन्हें अपनी बेटी का हाथ आप के हाथ में देने में कोई परेशानी न हो।

टाइम पर पहुंचे

जब भी पहली मुलाकात फिक्स हो, नियत समय पर पहुंचने की कोशिश करें। लड़के या लड़की के पेरैंट्स को इंतजार कराना ठीक नहीं। अन्यथा यह संदेश जाएगा कि आप वक्त के पाबंद नहीं हैं। आप को उन के समय की कीमत समझनी चाहिए। यदि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से आप को पहुंचने में विलंब हो रहा हो, तो इस बारे में उन्हें अवश्य सूचित करें।

पहली मीटिंग में ओवरस्मार्ट न बनें

पहली मीटिंग में ओवरस्मार्ट बनने की कोशिश न करें और न ही दब्बू नजर आएं। उन्हें अपनी बेटी के लिए स्मार्ट लड़का चाहिए जो आधुनिक विचारों वाला हो और महिलाओं की इज्जत करता हो। आजकल लड़कियां भी जौब करना चाहती हैं, हो सकता है कि उस के पिता इस संबंध में आप के विचार जानना चाहें कि शादी के बाद आप उसे नौकरी करने देंगे या नहीं। इस बात का उत्तर स्पष्ट व सकारात्मक ही देना चाहिए।

पहनावे पर दें ध्यान

आप को अपने पहनावे पर भी खास ध्यान देना चाहिए। पोशाक सौम्य होनी चाहिए, भड़कीली नहीं। मौसम के अनुकूल पोशाक हो तो बेहतर अन्यथा आप असहज ही रहेंगे।

साफ-साफ करें बात

बातचीत करते समय यह ध्यान रहे कि आप को उन की बात सुननी है और उन के प्रश्नों के उत्तर देने हैं। प्रश्नों के जवाब सीधे और सपाट होने चाहिएं। घुमाफिरा कर जवाब देने की प्रवृत्ति ठीक नहीं।