कोरोना टाइम में रिश्तों की इम्यूनिटी भी बहुत जरूरी, इन बातों का रखें ध्यान

किसी भी रिलेशनशिप को बेहतर बनाए रखने के लिए आपसी सामंजस्य बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। इस कोरोना के समय में सभी अपने शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने में लगे हुए हैं। लेकिन इसी के साथ ही रिलेशनशिप को भी इम्यून करने की जरूरत हैं ताकि यह भी आने वाली सभी परेशानियों का सामना कर सकें। रिश्तों में उमंग और ऊर्जा लाने के लिए आपको कुछ छोटी-छोटी चीजें करने की जरूरत होती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपक रिश्तों में प्यार और अपनेपन को बढ़ाने का काम करेंगे।

दिन की शुरुआत सकारात्मकता से करें

आपकी पॉज़िटिविटी पार्टनर को भी बढ़ावा देगी। सुबह-सुबह हड़बड़ाहट में ग़ुस्सा करने से काम नहीं संभलेगा। बेहतर होगा कि उन क्षणों को भी सकारात्मकता से स्वीकारें और धैर्य से मुस्कुराते हुए काम करें। इससे आप दोनों का ही मूड दिनभर रिफ्रेश रहेगा।

अपनी ग़लती मानें

ग़लती किसी से भी हो सकती है। अगर आपकी ग़लती पकड़ी गई है या न भी पकड़ी गई हो, तो भी जहां आपको महसूस हो कि आप ग़लत हैं, उसे स्वीकार लें। बेवजह का ईगो रिश्तों को ख़त्म कर देता है। सॉरी बोलने में कोई छोटा नहीं हो जाता।

पार्टनर को इग्नोर न करें

भले ही आपके रिश्ते को कितना ही समय हो गया हो, पर इग्नोरेंस किसी को भी बर्दाश्त नहीं होगा। काम के बीच पार्टनर को न भूल जाएं। बीच-बीच में कॉल या मैसेज करके हालचाल या हल्की-फुल्की बातचीत करें। रोमांटिक बातें करें, छेड़छाड़ करें। यह डेली डोज़ आपको कनेक्टेड रखेगा।

थोड़ी आज़ादी दें

रिश्तों में एक-दूसरे को कंट्रोल करने की कोशिश कभी न करें। इससे घुटन होने लगती है। हमेशा एक-दूसरे को स्पेस दें और इतना विश्‍वास बनाएं कि पार्टनर बिना हिचके सब कुछ शेयर कर सके। हर बात पर टोकना, हर बात पर सवाल या हर बार यह अपेक्षा कि आप जैसा चाहें, पार्टनर वैसा ही करे और आपके अनुसार ही ढले… यह सोच ग़लत है। उसके अलग व्यक्तित्व को मानें और सम्मान दें।

माफ़ करना सीखें

पार्टनर की ग़लतियों पर बार-बार उसे शर्मिंदगी महसूस कराना रिश्ते को कमज़ोर करता है। बेहतर होगा पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ा जाए। माफ़ करना सीखें। हर किसी से ग़लती हो सकती है, ऐसे में माफ़ करने से ही रिश्ते बेहतर होते हैं, ग़लतियों को याद करके या याद दिलाकर रिश्तों को इम्यून नहीं किया जा सकता।

शॉर्ट हॉलीडेज़ प्लान करें

लंबी छुट्टी पर जाना संभव नहीं, कोई बात नहीं। वीकेंड पर एक-दो दिन की अतिरिक्त छुट्टियां लेकर आसपास ही कहीं रिज़ॉर्ट में जाएं। यह आपके रिश्ते को नई ताज़गी व ऊर्जा देगी।

पार्टनर के परिवारवालों को भी सम्मान दें

अपने पैरेंट्स के लिए हम जो सम्मान चाहते हैं, वही सम्मान पार्टनर के पैरेंट्स को भी दें। इससे आप दोनों की बॉन्डिंग और बेहतर होगी। हमेशा घरवालों की शिकायत करने से बचें। अगर कोई समस्या है भी, तो आराम से बैठकर सुलझाने की कोशिश करें।

इमोशनल ब्लैकमेलिंग से बचें

सेक्स के समय शर्त रखना या बच्चों के नाम पर इमोशनल ब्लैकमेल करना बंद कर दें। इससे भले ही पार्टनर उस व़क्त आपकी बात मान लेगा, लेकिन उसकी नज़रों में आपका सम्मान कम होता जाएगा और वो आपसे दूर जाने लगेगा। रिश्ते की इम्यूनिटी के लिए इस ग़लती को फ़ौरन सुधार लें।