लड़ाई-झगड़े से खो रही परिवार की शांति, इन टिप्स से माहौल में लाए सकारात्मकता

हर व्यक्ति अपनी लाइफ में खुश रहना चाहता है। कोई नहीं चाहता की उसकी जिंदगी में किसी तरह की कोई परेशानी हो, लेकिन ऐसा होता नहीं है। आपकी जिंदगी में भी कुछ न कुछ दिक्कत होगी। हर व्यक्ति अपनी लाइफ में खुश रहना चाहता है। कोई नहीं चाहता की उसकी जिंदगी में किसी तरह की कोई परेशानी हो, लेकिन ऐसा होता नहीं है। आपकी जिंदगी में भी कुछ न कुछ दिक्कत होगी। क्या आपके घर में आये दिन कलह होती है? क्या घर में झगड़ों की वजह से आपका मन दिन भर तनाव से भरा रहता है या फिर घर में झगड़ों के कारण आपके कई काम रुक जाते हैं? इससे परेशान होने की बजाय आप कुछ उपाय अपनाकर अपनी लाइफ की थोड़ी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपने परिवार संग खुशहाल और पाजिटिविटी से भरा जीवन बिता सकते हैं।

घर साफसुथरा और व्यवस्थित रखें

घर को एकदम साफसुथरा और व्यवस्थित रखें और घर के सामान का हर 6 माह में निरीक्षण करें। जिस सामान का आप ने 6 माह से उपयोग नहीं किया है उसे घर से विदा कर दें, क्योंकि घर में उस की उपयोगिता ही नहीं है और वह आप के घर में सिर्फ जगह घेर रहा है। घर में रहने वाला अनुपयोगी सामान और कूड़ाकबाड़ निगेटिव ऐनर्जी उत्पन्न करता है।घर के हर कमरे को सामान से ठूंस देने स्थान पर बाजार से वही सामान लाएं जिस की आवश्यकता हो। खुलाखुला और साफसुथरा घर पौजिटिव ऐनर्जी लाता है।

एक साथ करें भोजन

परिवार के सदस्य एक साथ मिलकर भोजन करें। अगर रोज ना हो सके तो कम से कम सप्ताह में किसी एक दिन सब मिलकर एक साथ भोजन करें और परिवार के सभी सदस्यों की समस्या के बारे में जानें और उसका समाधान भी निकालें ऐसा करने से आपके परिवार में आपसी प्यार बना रहेगा।

एक साथ मिलकर पूजा करें

भगवान का नाम हमेशा पाजिटिविटी और विश्वास देता है। पूजा करने के लिए परिवार वालो का एक साथ इकट्ठे होना, प्यार को बढ़ाता है। घर के सभी सदस्यों को एक-साथ पूजा करनी चाहिए। इससे घर के अंदर शांती का माहौल बना रहता है। अगर घर में छोटे बच्चे भी हैं तो उन्हें भी साथ में लेकर पूजा करें।

पेड़-पौधे देते हैं पाजिटिविटी

घर और बालकनी में पाम, कैक्टस, मनीप्लांट, रबड़ प्लांट, फर्न, क्रोटन, ऐलोवेरा जैसे इनडोर प्लांट और बालकनी में पिटोनिया और बोगनबेलिया जैसे रंगबिरंगे फूलों और लताओं के प्लांट लगाएं। ये घर में औक्सीजन और पौजिटिव ऐनर्जी को उत्पन्न करते हैं।

प्राकृतिक प्रकाश आने की पर्याप्त व्यवस्था रखें


घर में प्राकृतिक प्रकाश आने की पर्याप्त व्यवस्था रखें, क्योंकि कमरों में रहने वाला अंधेरा जहां आप की सोच को संकुचित करता है, वहीं प्रकाशवान कमरे आप को ऊर्जावान बना कर पौजिटिव सोच को विकसित करते हैं। सुबह होते ही खिड़कियों से परदे हटा दें ताकि प्रकाश आ सके।लाइट की भी पर्याप्त व्यवस्था रखें। सी एफ।एल। के स्थान पर एल।ई।डी। लाइट्स का प्रयोग करें। ये स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए लाभदायक होती हैं। इससे घर का माहौल पॉजिटिव रहता है।