सफेद बेडशीट दिलाती हैं मन को सुकून, जानें इसे पसंद किए जाने के कारण

ठहरने की कोई भी जगह हो होटल या गेस्ट हाउस आपने देखा होगा वहां हमेशा सफेद कलर की बेडशीट बिछी होती है। इस बात को यूं भी कहा जा सकता है कि बिस्तर पर लेटने वाली हस्ती चाहे कितनी भी बड़ी क्यूँ न हो, सबसे अच्छी नींद सबको एक प्लेन, सफ़ेद रंग की बेडशीट पर ही आती है।इसलिए आपको भी अगर सुकूनभरी नींद चाहिए तो आप अपने बैडरूम में सफेद बेडशीट का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको बतायेगे वो 5 कारण जिनके चलते लोगों को सफेद बेडशीट ही अच्छी लगती है।

शांति और सुकून का प्रतीक है सफेद रंग

सफेद रंग शांति और सुकून का प्रतीक है। सोते समय शांति और जरूरी है इसलिए सफेद रंग की बेडशीट पर सोने से बहुत सुकून मिलता है।

प्रेम की भावना बढ़ाता है सफेद

सफ़ेद रंग में प्राकृतिक रूप से प्रेम की भावना निहित होती है। इसलिए जब आप बिस्तर पर सफ़ेद चादर बिछाते हैं तो सफ़ेद रंग आपके मन में स्वाभाविक रूप से प्रेम की भावना का संचार कर देता है। इससे न केवल सम्बन्धों में प्रगाढ़ता आती है बल्कि अच्छी नींद भी आसानी से आ जाती है।
कमरा साफ और बड़ा लगता है

वास्तुशास्त्र के अनुसार सोने के कमरे में कम से कम समान होना चाहिए। इससे मन और मस्तिष्क पर अनावश्यक भार नहीं होता है। सफ़ेद रंग की बेडशीट के प्रयोग से सोने का कमरा बड़ा, शांत और सिमटा हुआ लगता है। इससे गहरी नींद आसानी से आ जाती है।

कम लाइट में भी उजाला लगता है

चिकित्सकों का मत है कि सोते समय कमरे में तेज़ रोशनी होने पर नींद आने में समय लगता है। इस समस्या का हल सफ़ेद रंग की बेडशीट बिछा कर किया जा सकता है। इससे कमरे में धीमी-धीमी लाइट भी नींद को जल्द आने में मदद करती है।

लग्ज़री का एहसास

कमरे में बिछी सफ़ेद बेडशीट किसी अच्छे होटल में बिछी चादर से कम नहीं होती है। इसलिए जब भी आप अपने कमरे में सोने के लिए जाते हैं तो धीमा प्रकाश और सफ़ेद रंग का मिश्रण मन में एक अच्छा एहसास जगा देता है।