TN TRB : असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म

तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (TN TRB) ने तमिलनाडु कॉलेजिएट एजुकेशनल सर्विस में असिस्टेंट प्रोफेसरों की सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट trb.tn.gov.in पर जाकर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं। अब उम्मीदवार 15 मई शाम 5 बजे तक एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। पहले आवेदन की लास्ट डेट 29 अप्रैल निर्धारित की गई थी। यह भर्ती अभियान तमिलनाडु के गवर्नमेंट आर्ट, साइंस और एजुकेशन के कॉलेजों में 4000 असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य चीजों के बारे में डिटेल जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

बैकलॉग वेकेंसी : 72 पद
शार्टफॉल वेकेंसी : 4 पद
दिव्यांग व्यक्तियों (सुनने में कठिनाई) को तमिल और कंप्यूटर एप्लीकेशन सब्जेक्ट में पढ़ाना : 3 पद
करेंट वेकेंसी : 3921 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री रखने वाले और 23 वर्ष से अधिक आयु के योग्य उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

इस पद पर उम्मीदवारों का सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा की अस्थायी तारीख 4 अगस्त बताई जा रही है, वहीं लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा। इसकी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।

ये है परीक्षा पैटर्न

लिखित परीक्षा में 200 अंकों के दो पेपर होते हैं। पहला पेपर 100 अंकों का है, जिसके दो पार्ट होंगे। दूसरे पेपर में भी दो पार्ट हैं। इसके बाद इंटरव्यू राउंड का आयोजन किया जाएगा, जिस पर 30 अंक निर्धारित हैं। ओपन-कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक चाहिए जबकि, अन्य श्रेणियों के लिए न्यूनतम अंक 30 फीसदी होने जरूरी हैं।

ऐसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.trb.tn.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर टीआरबी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- डॉक्यूमेंट्स जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
- आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।