SECR : असिस्टेंट लोको पायलट के 598 पदों पर होंगी नियुक्तियां, जारी है एप्लीकेशन प्रोसेस

भारतीय रेलवे ने साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) के तहत नागपुर डिवीजन में असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर वेकेंसी निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी 7 जून तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 मई से जारी है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 598 पदों पर बहाली की जाने वाली है।

ये है पोस्ट डिटेल

UR - 464 पद
SC - 89 पद
ST - 45 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए तभी वह उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य माना जाएगा।

ये है आयु सीमा

जो भी उम्मीदवार अनारक्षित (UR) कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही SC/ST कैटेगरी वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन

जो भी उम्मीदवार इन पदों पर एप्लाई कर रहे हैं, उनका चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और कंप्यूटर आधारित योग्यता टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।