IPPB ने निकाली इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव के 54 पदों पर भर्ती, जारी है आवेदन प्रक्रिया

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (IPPB) ने 3 साल की अवधि के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव के 54 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.ippbonline.com/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से जुड़ी जानकारी जान लेने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 मई से शुरू कर दी गई है और लास्ट डेट 24 मई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक कंप्यूटर साइंस, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री या मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) में डिग्री या बीसीए/बीएससी कंप्यूटर साइंस, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री ली है, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। हालांकि बैंक को इंटरव्यू के अलावा मूल्यांकन, ग्रुप डिस्कशन या ऑनलाइन टेस्ट आयोजित करने का भी अधिकार है। जो उम्मीदवार एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करेंगे, उन्हें ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.ippbonline.com/पर जाएं।
- फिर होम पेज पर जाकर करिअर बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद 'एप्लाई ऑनलाइन बटन' पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के लिए जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- इसके बाद निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन फॉर्म को भरना शुरू कर दें।
- अब सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दें।
- भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेना न भूलें।