UPSSSC : इन 2847 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (UPSSSC) ने मंगलवार (7 मई) से जूनियर इंजीनियर (सिविल) मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 7 जून है। शुल्क का भुगतान करने और फॉर्म में बदलाव करने की लास्ट डेट 14 जून है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 2847 जूनियर इंजीनियर रिक्तियों को भरा जाएगा। इसमें 2819 जूनियर इंजीनियर (सिविल) (सामान्य चयन) और 28 जूनियर इंजीनियर (विशेष चयन) पद हैं। भर्ती लोक निर्माण विभाग (UP PWD), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, यूपी जल निगम (ग्रामीण), राजकीय निर्माण निगम, यूपी राज्य सेतु निगम और यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड में होगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

पात्र होने के लिए आवेदकों को स्नातक के साथ-साथ 10+2 पूरा करना होगा और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से प्रासंगिक 3-वर्षीय डिप्लोमा या प्रमाण पत्र होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन के लिए आवेदकों को 25 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन पीईटी स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट, लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर होगा।

मिलेगा इतना वेतन

उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर (सिविल) को प्रति माह 34800 रुपए सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.inपर जाएं।
- मुखपृष्ठ पर 'लाइव विज्ञापन' खंड पर क्लिक करें।
- जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- अब आवेदन प्रपत्र भरकर सभी आवश्यक विवरण अपलोड करें।
- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।