Railway NTPC : 10884 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, उम्मीदवारों के लिए ये बातें जानना जरूरी

रेलवे एनटीपीसी भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन 10884 पदों के लिए जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। रेलवे एनटीपीसी भर्ती के तहत स्टेशन मास्टर, टिकट सुपरवाइजर, टिकट क्लर्क गार्ड और क्लर्क सहित विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट : 361
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क : 1985
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट : 990
ट्रेन क्लर्क : 68
गुड्स ट्रेन मैनेजर : 2684
स्टेशन मास्टर : 963
चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर : 1737
जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट : 1371
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट : 725

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट व ट्रेन क्लर्क के लिए 12वीं पास और गुड्स ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट व सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक है। आरआरबी एनटीपीसी के लिए यूजी पदों की एज लिमिट 18 से 30 साल और ग्रेजुएट पास की एज लिमिट 18 से 33 साल तय की गई है।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपए, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन, ईबीसी, पीडब्ल्यूडी व महिला के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों की फीस में से 400 रुपए का रिफंड सीबीटी परीक्षा के पहले चरण में उपस्थित होने के बाद किया जाएगा। अन्य आरक्षित वर्गों को पूरी फीस का रिफंड सीबीटी परीक्षा के पहले चरण में उपस्थिति के बाद किया जाएगा।

ऐसे होगा चयन

आरआरबी एनटीपीसी के लिए पद के मुताबिक सलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। जैसे स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट पद के लिए सीबीटी, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन पास करना होगा। बाकी पदों के लिए भी जरूरत के मुताबिक सीबीटी, टाइपिंग स्किल टेस्ट, डीवी और मेडिकल राउंड पास करना होगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड कुछ समय पहले रिलीज होंगे।