RSSB : जेल प्रहरी के 803 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से शुरू होने जा रही है आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जेल प्रहरी पदों पर भर्ती निकाली है। पंजीकरण प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू होगी और 22 जनवरी को समाप्त होगी। परीक्षा 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित होने वाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 803 रिक्तियों को भरना है। श्रेणीवार वितरण में सामान्य उम्मीदवारों के लिए 440, एससी के लिए 120, एसटी के लिए 100, ओबीसी के लिए 95 और ईडब्ल्यूएस के लिए 48 सीट शामिल हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 1 जनवरी 2026 को 26 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित श्रेणी के लिए 400 रुपए की राशि तय की गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में करना होगा।

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया के तीन चरण होंगे-लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। दोनों चरणों में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आगे बढ़ना होगा। बोर्ड की ओर से एक से ज्यादा चरणों में किसी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तो उसमें सामान्यीकरण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटrecruitment.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर प्रहरी पद 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
- अंत में आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।