UPSSSC : जूनियर असिस्टेंट के 2702 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, भर्ती के बारे में जानें ये बातें

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू कर दी। यह 22 जनवरी तक चलेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने UPSSSC PET 2023 परीक्षा पास की है। आवेदक 29 जनवरी तक आवेदन पत्र में संशोधन भी कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

भर्ती अभियान का उद्देश्य विभाग में 2702 रिक्त पदों को भरना है। इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 1099, अनुसूचित जातियों के लिए 583, अनुसूचित जनजातियों के लिए 64, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 718 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 238 पद शामिल हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

आवेदकों को कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार के पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 स्कोरकार्ड होना भी जरूरी है यानी वह प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण भी होना चाहिए। आवेदक की न्यूनतम आयु 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष से कम तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 25 रुपए का ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

ये है परीक्षा पैटर्न

लिखित परीक्षा एक ही पाली में होगी और इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक मिलेगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.inपर जाएं।
- UPSSSC भर्ती 2024 (जूनियर असिस्टेंट) आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट लें।