मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डिप्टी इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mmrcl.com पर जाकर आवेदन करें। आवेदन प्रक्रिया जारी है और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 28 दिसंबर है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 7 पद भरे जाएंगे। इसमें 1 पद असिस्टेंट जनरल मैनेजर (सिविल), 5 पद डिप्टी इंजीनियर (सिविल) और 1 पद जूनियर इंजीनियर-II (सिविल) का है।
ये है शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट जनरल मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फुल टाइम सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। जूनियर असिस्टेंट के लिए आवेदनकर्ताओं के पास सिविल इंजीनियर में डिग्री/डिप्लोमा होना जरूरी है। ये है आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। ऊपरी आयु में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उनका चयन इंटरव्यू राउंड के आधार पर होगा। असिस्टेंट जनरल मैनेजर की सालाना न्यूनतम सीटीसी 08 लाख, डिप्टी इंजीनियर की न्यूनतम सीटीसी 5-6 लाख और जूनियर इंजीनियर की न्यूनतम सीटीसी 5 लाख रुपए है।