पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट : 300 पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, फॉर्म भर सकते हैं ये उम्मीदवार

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट, चंडीगढ़ की ओर से चपरासी के 300 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हो चुकी है। लास्ट डेट 20 सितंबर है। अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट highcourtchd.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया हो। हायर एजुकेशन रखने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए पात्र नहीं हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 साल से कम और 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पीडब्ल्यूएडी एवं एक्स सर्विसमैन को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये है एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही जनरल एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 700 रुपए जमा करना होगा। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ (UT) से आने वाले एससी/एसटी/बीसी वर्ग के साथ ही एक्स सर्विसमैन एवं पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 600 रुपए का भुगतान करना होगा।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। रिटन टेस्ट 100 नंबर का होगा जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंत में लिखित परीक्षा एवं PET में किए गए प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइटhighcourtchd.gov.inपर जाएं।
- “Apply Online” बटन पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- “Submit & Proceed to Applicant Login” पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और “Save and Proceed” पर क्लिक करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।