इंदौर नगर निगम कार्यालय की ओर से सहायक ग्रेड-3, फायरमैन, माली और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जो उम्मीदवार इच्छुक हैं, वे राज्य नगर पालिका की वेबसाइट www.imcindore.mp.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू हो चुकी है। लास्ट डेट 5 अगस्त है।
ये है पोस्ट डिटेलइंदौर नगर पालिका में कुल 306 पदों पर भर्ती निकाली गई है। असिस्टेंट ग्रेड-3 के 12, लीडिंग फायरमैन के 2, फायरमैन के 5, सब इंजीनियर के 7, समय पाल के 5, माली के 2, असिस्टेंट रेवेन्यू इंस्पेक्टर के 12, कैशियर/असिस्टेंट अकाउंटेंट का 1, सुपरिटेंडेंट सुपरवाइजर के 8, सफाई संरक्षक के 77, सहायक अतिक्रमण अधिकारी का 1, असिस्टेंट कम्युनिटी ऑफिसर का 1, लीडिंग फायरमैन (संविदा) के 5, फायरमैन (संविदा) के 10, ड्राइवर (संविदा) का 1, सफाई संरक्षक के 157 पद हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाकिसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 5वीं से लेकर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदक का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
मिलेगा इतना वेतनइन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे- 5200/- से लेकर 38,000/- तक सैलरी मिलेगी। भर्ती संविदा के आधार पर होगी।
ऐसे होगा चयनअधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को अपने साथ सभी ऑरिजनल सर्टिफिकेट साथ लाने होंगे।
ऐसे करें आवेदन- इंदौर नगर निगम की ऑफिशियल वेबसाइटimcindore.mp.gov.inपर जाएं।
- करिअर सेक्शन में जाकर भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
- अब ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें।
- सारी जानकारी भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म को ऑफलाइन जमा करें।