हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अब इस भर्ती के लिए 2 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। पहले अंतिम तिथि 27 अगस्त थी। आयोग ने कहा है कि सरल पोर्टल (SARAL) पर जाति व आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आ रही तकनीकी समस्याओं को देखते हुए यह फैसला किया गया है। जो इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए वे ऑफिशियल वेबसाइट regn.hpsc.gov.in या फिर hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेलरिक्तियों में 1273 पद जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए हैं। 429 पद एससी, 361 पद बीसीए, 137 पद बीसीबी और 224 पद ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और ये है आयु सीमाउम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री उस विषय में होनी चाहिए, जिसके लिए वे एप्लाई कर रहे हैं। साथ ही उनके मास्टर्स में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। मैट्रिक तक हिंदी/संस्कृत का ज्ञान होना आवश्यक है। उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट पास किया होना चाहिए या उनके पास पीएचडी डिग्री होनी चाहिए। नेट और पीएचडी डिग्री की योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देखें। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 जुलाई 2024 तक 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्कजनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपए की एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। जनरल कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए यह राशि 250 रुपए है। एससी, बीसीए, बीसीबी और EWS उम्मीदवारों को 250 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। हरियाणा के दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
ये है परीक्षा पैटर्नउम्मीदवारों को सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट देना होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में उम्मीदवारों से 100 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए उन्हें 2 घंटे मिलेंगे। पेपर का कुल 100 अंक का होगा। सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट 150 अंक का होगा, जिसके लिए 3 घंटे मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले उम्मीदवार एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइटhpsc.gov.inपर जाएं।
- फिर होमपेज पर विज्ञापन टैब पर जाएं।
- असिस्टेंट प्रोफेसर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- अब पंजीकरण करें। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- अंत में शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।