बृहनमुंबई नगर पालिका (BMC) ने क्लैरिकल कैडर में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बीएमसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1846 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार BMC की आधिकारिक वेबसाइट portal.mcgm.gov.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया आज मंगलवार (20 अगस्त) से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 9 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाबृहनमुंबई नगरपालिका एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उनकी आयु 18 वर्ष से कम तथा 38 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इस भर्ती के लिए आवेदन के दौरान उन्हें निर्धारित 1000 रुपए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 900 रुपए है।
मिलेगा इतना वेतनइन पदों के लिए निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद घोषित वेतनमान 25,500-81,100 रुपए (पे मैट्रिक्स-एम15 + लागू भत्ते) के अनुसार प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले BMC की ऑफिशियल वेबसाइटportal.mcgm.gov.inपर जाएं।
- इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानीपूर्वक भरें।
- अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें।