ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां देश के 15 एम्स संस्थानों में होगी। इसके लिए 1 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार 21 अगस्त तक rrp.aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 21 अगस्त है। 22 से 24 अगस्त के बीच आवेदन में सुधार किया जा सकेगा। प्री एग्जाम 15 सितंबर और मेन्स एग्जाम 4 अक्टूबर को होगा। एम्स नर्सिंग ऑफिसर सरकारी नौकरी की इस भर्ती में 80 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, अन्य 20 प्रतिशत पर पुरुषों का चयन किया जाएगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाउम्मीदवार के पास बीएससी ऑनर्स नर्सिंग/बीएस नर्सिंग या बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट)/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा एवं दो वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी व एसटी वर्ग को 5 वर्ष एवं ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन फीसजनरल/ओबीसी उम्मीदवार के लिए आवेदन फीस 3000 रुपए रखी गई है। SC/ST/EWS उम्मीदवार को 2400 रुपए का भुगतान करना होगा। दिव्यांग से कोई फीस नहीं ली जाएगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनउम्मीदवारों का चयन प्री और मेन एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर होगा। प्री एग्जाम 90 मिनट का होगा। इसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। चयन के बाद नियुक्त होने पर अभ्यर्थी को जो वेतन मिलेगा उसका ग्रेड 9300-34800 तक निर्धारित हैI इसका ग्रेड स्केल नियमानुसार 4600/- रुपए है।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहलेaiimsexams.ac.inपर जाएं।
- होमपेज पर जाकर AIIMS 7th Nursing Officer Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म डेस्कटॉप पर सेव कर लें।