कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने बीमा चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-II (IMO Gr.-II) पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 31 जनवरी 2025 हैं।
ये है पोस्ट डिटेलकुल 608 पदों पर भर्ती की जाएगी।
उर (सामान्य) : 254
अनुसूचित जाति : 63
अनुसूचित जनजाति : 53
अन्य पिछड़ा वर्ग : 178
ईडब्ल्यूएस : 60
पीडब्ल्यूबीडी (सी) : 28
पीडब्ल्यूबीडी (डी और ई) : 62
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाउम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त MBBS की डिग्री होनी अनिवार्य है। रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी करनी चाहिए। वर्ष 2022 और 2023 के लिए ESIC की सूची में आने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है, जिसमें SC, ST, OBC, PWD और भूतपूर्व सैनिक को आयु में छूट दी गई है।
ऐसे होगा चयनचयन प्रक्रिया सीएमएसई 2022 और सीएमएसई 2023 प्रकटीकरण सूचियों पर आधारित होगी। पात्र उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से संचार प्राप्त होगा, जिसमें उन्हें बीमा चिकित्सा अधिकारी (आईएमओ) ग्रेड- II पद के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आवेदनों की समीक्षा करने और यूपीएससी द्वारा आयोजित सीएमएसई-22 और सीएमएसई-23 परीक्षाओं के उम्मीदवारों के अंकों पर विचार करने के बाद एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची में उनके स्थान के आधार पर किया जाएगा।
मिलेगा इतना वेतनचयनित उम्मीदवारों को वेतनमान लेवल-10 के तहत 56100 रुपए से 177500 रुपए दिया जाएगा। गैर-अभ्यास भत्ता भी मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटesic.gov.inपर जाएं।
- फिर Recruitment Notification अनुभाग पर जाएं।
- अब apply online पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन करें।
- इसके बाद क्रेडेंशियल नंबर दर्ज करें।
- लॉग इन करके आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा करें।
- अंत में उसका एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।