आज के समय में मैगी एक ऐसा स्नैक्स हो चुका हैं जिसे बच्चा हो या बड़ा सभी खाना पसंद करते हैं। घर पर मैगी आमतौर पर बना ही ली जाती हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको वैराइटी देते हुए पंजाबी तड़का मैगी बनाने की Recipe लेकर आए हैं। यह आपको गजब का जायका देगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में। आवश्यक सामग्री
पंजाबी तड़का मैगी बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही लें और उसमें तेल गरम करें। जब तेल अच्छे से गरम हो जाए तो उसमें टमाटर, शिमला मिर्च, प्याज, गाजर और मटर के दानें डालें। इन सभी को हल्का गर्म होने तक पकाएं। अब इसमें मैगी मसाला, गरम मसाला और थोड़ा सा नमक डालकर अच्छी तरह से मिला दें। जब यह मसाला अच्छी तरह से पक जाए तो इसमें 2 कप पानी डाल दें। मसाला और पानी को लगभग एक मिनट तक उबालें और फिर इसमें मैगी नूडल्स डाल दें। अब कड़ाही को कुछ देर के लिए ढंक दें।
मैगी जब लगभग पक चुकी हो तो एक और कड़ाही लें और उसमें मक्खन डाल दें। मक्खन के गर्म होने के बाद उसमें लहसुन और सूखी लाल मिर्च को डाल दें। जब यह चटकने लगे तो इसमें कश्मीरी मिर्च पाउडर को डालकर सभी को अच्छी तरह से मिलाने के बाद गैस की आंच से हटा दें। जब तक आपने ये काम किया तब तक मैगी अच्छी तरह से पक चुकी होगी। उसे आंच से उतारकर अब उसमें तैयार किया हुआ तड़का मिला दें। फिर उसे अच्छे से मिलाकर गर्मागर्म सभी को सर्व करें।