परांठों के साथ बनाए पंजाबी छोले, लूटेंगे वाहवाही #Recipe

सुबह के ब्रेकफास्ट में परांठे बहुत पसंद किए जाते हैं। लेकिन इनका मजा और भी बढ़ाया जा सकता हैं अगर इनके साथ पंजाबी छोले बनाए जाए। पंजाबी छोले अपने बेहतरीन स्वाद से सभी को पसंद आते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए पंजाबी छोले बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप सभी की वाहवाही लूट सकती हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

काबुली चने (सफेद चने) – 01 कटोरी
पनीर – 100 ग्राम (क्यूब्स में कटा हुआ)
टमाटर– 3-4 (मीडियम साइज)
प्याज – 01 नग
हरी मिर्च – 3-4 नग
रिफाइंड तेल – 02 बड़े चम्मच
अदरक पेस्ट – 01 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर – 01 छोटा चम्मच
जीरा – 1/2 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
गरम मसाला – 1/2 छोटा चम्मच
अमचूर पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच
खाने का सोडा़ – 1/4 छोटी चम्मच
हरा धनिया – 02 बड़े चम्मच (बारीक कतरा हुआ)
नमक – स्वादानुसार

बनाने की विधि

सबसे पहले काबुली चनों को रात भर के लिये भिगो दें। भीगने के बाद चनों को धो कर कुकर में रखें। कुकर में एक छोटा गिलास पानी, खाने का सोडा़ और नमक मिला दें। इसके बाद कुकर का ढक्कन बन्‍द कर दे और उसे गैस पर तेज आंच में उबालें। जब कुकर में 1 सीटी आ जाए, गैस की आंच धीमी कर दें। 5 मिनट पकने के बाद गैस औफ कर दें और कुकर की गैस अपने आप निकलने दें।

जब तक छोले ठंडे हो रहे हैं, एक पैन में 2 छोटे चम्मच तेल डाल कर गरम करें। तेल गरम होने पर उसमें पनीर के टुकड़े डाले और उन्हें हल्का सा तल लें। इसके बाद पैन में गरम मसाला और आधा हरा धनिया मिला दें और चलाकर इसे उतार कर अलग रख दें। अब मिक्सर में टमाटर, हरी मिर्च, अदरक को बारीक पीस लें। कढ़ाई में तेल गर्म करें। गरम तेल में जीरा डालें और भून लें। जीरा भुनने के बाद उसमें प्याज मिक्‍स करें और भून ले। प्याज भुन जाने के बाद कढ़ाई में अमचूर पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और टमाटर अदरक का पेस्ट डाल कर भून लें।

जब मसाला तेल छोड़ दे, उसमें एक कप पानी डाल कर उबाल आने तक पकायें। उबाल आने पर कढ़ाई में उबले हुए छोले डाल दें और चला दें। अगर आपको छोले की तरी ज्यादा गाढ़ी लग रही हो, तो इसमें आवश्यकतानुसार और पानी मिला दें और उसे पका लें। इसके बाद कढ़ाई में तले हुए पनीर के मिश्रण को कढ़ाई में डालें और चला दें। 2 मिनट तक पकने दें, फिर गैस बंद कर दें और बची हुई हरी धनिया कढ़ाई में डाल कर चला दें। अब इसे गरमागरम नान या परांठों के साथ अपनी फैमिली और फ्रेंडस को परोसें।