अक्सर बच्चों को स्कूल से आने के बाद कुछ ऐसा खाने की इच्छा होती हैं जो उनका पेट भरने के साथ ही स्वाद का भी बेहतरीन मजा दे। ऐसे में आप बच्चों के लिए पोटैटो रैप बना सकती हैं जो फटाफट तैयार हो जाता हैं और बच्चों को बहुत पसंद आता है। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- जरूरतानुसार आलू उबले व कटे
- थोड़े से राइस नूडल्स
- 1 कप गाजर बारीक टुकड़ों में कटी
- हरी व लाल शिमलामिर्च बारीक कटी
- जरूरतानुसार सलाद की पत्तियां
- स्वादानुसार नमक व कालीमिर्च पाउडर
- 1/2 छोटा चम्मच नीबू का रस
- 2 टौरटिला रैप
- स्वादानुसार टबैस्को सौस
बनाने की विधि
- एक बाउल में उबले आलू, कटी सब्जियां, सलाद की पत्तियां, नमक, कालीमिर्च पाउडर, नीबू का रस और टबैस्को सौस अच्छी तरह मिला लें।
- टौरटिला रैप पर तैयार मिश्रण रख राइस नूडल्स की लेयर लगाएं और सर्व करें।